Karoli उपस्वास्थ्य केंद्र पर ताला, इलाज के लिए भटक रहे मरीज
करौली न्यूज़ डेस्क, करौली ग्राम पंचायत पटोंदा में स्थित राजकीय उप स्वास्थ्य केंद्र आए दिन बंद रहने से मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मरीजों ने बताया कि मौसमी बीमारियों क दौर में रोगियों की संख्या बढ़ रही है, लेकिन अस्पताल बंद रहने से उनको इलाज नहीं मिल पाता है। पटोंदा गांव में चिकित्सा सेवा उपलब्ध नहीं हो रही है। ग्रामीणों को नीम हकीमों के चक्कर काटने पड़ रहे हैं। मंगलवार को गांव स्थित एड पोस्ट डिस्पेंसरी बंद मिली। यही नहीं सीएचओ केंद्र पर ताला लगा हुआ था। करीब आधा दर्जन से अधिक मरीज केंद्र पर चिकित्सकों के आने के इंतजार में बैठे रहे। ताला लगा देखकर मरीज निराश लौट गए। मंगलवार को केंद्र पर आए उदयसिंह, राधे, रमनलाल आदि ने बताया कि उप स्वास्थ केंद्र एवं सीएचओ केंद्र दोनों पर ताले लटके मिले। उप स्वास्थ्य केंद्र पटोंदा से जुड़े कजानीपुर, खेडी चांदला, कुट्टीन का पुरा, चिम्मन का पुरा, रेलवे स्टेशन बजरिया, श्याम नगर, इंदिरा कॉलोनी, कालारन का पुरा आदि गावों के लोगों को इलाज के लिए दूसरी जगह जाना पड़ रहा है।
मरीजों ने बताया कि उप स्वास्थ्य केंद्र पर दवाएं भी नहीं मिलती। जलने एवं चोट लगने पर उपचार के लिए जाते हैं तो वहां कई रूई पट्टी तक नहीं मिलती। मरीजों ने आरोप लगाया कि कंपाउंडर चोट लगने पर ड्रेसिंग व पट्टी नहीं करते हैं। ग्रामीणों ने चिकित्सा मंत्री को पत्र लिखकर कस्बा स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र को नियमित खुलवाने की मांग की है।श्री महावीरजी में छात्राओं के टूर्नामेंट चलने के कारण उनकी ड्यूटी वहां लगा रखी है। इसलिए अस्पताल नहीं खुला होगा। एएनएम ड्यूटी पर ही होगी।