Karoli सड़क निर्माण कार्य की कछुआ चाल, त्योहारी सीजन नजदीक
दरअसल शहर के बीच से निकल रहे महुआ-करौली मार्ग पर रेलवे ओवर ब्रिज के मुहाने से लेकर मोक्षधाम मोड़ तक सडक़ के पुनर्निर्माण के लिए वर्ष 2022 में राज्य सरकार ने 19 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की थी। सार्वजनिक निर्माण विभाग ने निविदा प्रक्रिया पूरी कर 21 जुलाई 2022 को 14.91 करोड़ रुपए लागत से जयपुर की बालाजी रोड्स इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड को सीसी सड़क निर्माण के कार्यादेश दिए थे। जिसमेें 14 मीटर चौड़ी सीसी सड़क के बीच में 1 मीटर का डिवाइडर, दोनों तरफ 1.25 मीटर इंटरलॉकिंग टाइल्स की पटरियां, डिवाइडरों का सौंदर्यीकरण के कार्य प्रस्तावित किए गए।
प्रारंभ से ही निर्माण कार्य की धीमी चाल से सड़क निर्माण की समयानुसार अपेक्षित प्रगति नहीं हो सकी। दो वर्ष दो माह की अवधि में सड़क निर्माण कार्य एक दर्जन से अधिक बार बंद हो चुका है। एक से तीन माह तक काम बंद रहने से एक से दूसरे छोर तक एक लेन की सडक़ का काम पूरा नहीं हो सका है। इसमें भी अनेक स्थानों पर बीच-बीच में सडक़ निर्माण अधूरा छू गया है। इससे लोगों को आवागमन में परेशानी सामना करना पड़ रहा है। वहीं सडक़ के अधूरे खंडों पर वाहनों के हिचकौलों से पलटने की आशंका बनी रहती है।