Aapka Rajasthan

Karoli राइजिंग लाइन का टूटा बॉल्व, हजारों लीटर पानी बहा

 
Karoli राइजिंग लाइन का टूटा बॉल्व, हजारों लीटर पानी बहा
करौली न्यूज़ डेस्क, करौली मोहन नगर में निर्मल स्कूल के पास रविवार सुबह जलदाय विभाग के राइजिंग पाइप लाइन का बाल्ब टूटने से सड़क पर पानी का फब्बारा फूट गया। कई लाख लीटर पीने का पानी नाले में व्यर्थ बह गया। इस दौरान सडक़ पर जलभराव होने से तालाब का सा नजारा बन गया। जलदाय कर्मचारियों पम्प हाउस की मोटरों को बंद करने के दो घंटे बाद तक सडक़ पर पानी का बहाव रहा। देर शाम तक नया बॉल्व लगाने के लिए मरम्मत कार्य जारी रहा। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सुबह किसी वाहन की टक्कर सडक़ किनारे लगा क्षतिग्रस्त हो गया। सुबह 10 बजे पानी के प्रेशर से बॉल्व के ऊपरी भाग के गिरने से सडक़ पर फब्बारा फूट पड़ा।

पाइप लाइन से फब्बार निकलने की आवाज सुन घरों से लोग बाहर निकल आए। करीब 5 फीट ऊंचे पानी के फब्बारे से चंद मिनट में सडक़ पर जल भराव हो गया। ऐसे में अस्पताल रोड पर कुछ देर के लिए वाहनों की आवाजाही रुक गई। एडवोकेट पुष्पेंद्र शर्मा सहित लोगों की सूचना पर जलदाय विभाग के कर्मचारियों ने खरेटा रोड स्थित पम्प हाउस की मोटरों का बंद किया। इसके बाद भी दो घंटे तक पाइल लाइन से पानी का बहाव जारी रहा। दोपहर बाद मौके पर पहुंची जलदाय विभाग की टीम ने बाल्व को बदलने के लिए कार्य शुरू किया। सुबह हाजी कॉलोनी में भी एलएण्डटी मशीन से पाइप लाइन टूट गई।

जलदाय विभाग के सूत्रों के अनुसार सुबह नलों से जलापूर्ति के बाद दूसरे दिन के लिए मोहन नगर क्षेत्र की टंकियों का भराव किया जा रहा था। बाल्व टूटने से लाखों लीटर पानी टंकियों में पहुंचने की बजाय नाले में बह गया। ऐसे में मोहन नगर छोटा पार्क, बड़ा पार्क और किशन नगर टंकी खाली रह गई। दो स्थानों पर पाइप लाइन टूटने से शहर में क्षेत्र में कई इलाकों में सोमवार को जलापूर्ति बाधित रहेगी। जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिशासी अभियंता पीएल मीणा ने बताया कि मोहन नगर में देर रात तक नया बाल्व नहीं लगाने से टंकियों में जलभराव नहीं हो सका। ऐसे में सोमवार को किशन नगर,मोहन नगर,रूप कॉलोनी, डेम्प रोड ,बस स्टैंड , जाटव बस्ती, ब्रह्मपुरी कॉलोनी, कोलीपाडा,राजनगर,कृष्णा कॉलोनी, जाट की सराय डायरेक्ट बूस्टिंग जलापूर्ति बंद रहेगी।