Karoli धार्मिक आयोजनों से बढ़ता भाईचारा, धर्म का होता प्रचार

इसके बाद ग्रामीणों ने विधायक एवं उनके साथ आए भाजपा कार्यकर्ताओं एवं गणमान्य नागरिकों का माला एवं साफा पहनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम में विधायक ने भैरव बाबा के मंदिर पर समुदाय भवन निर्माण की घोषणा की। इस दौरान धार्मिक आयोजन से माहौल धर्ममय हो गया। कार्यक्रम में भरत पटेल, साहब सिंह, श्री गुर्जर सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।
गुढ़ाचंद्रजी पाल पंचायत के आमकाजाहिरा गांव में पहाड़ की तलहटी स्थित माताजी के बाग में गायत्री माता मंदिर में विश्व शांति की कामना को लेकर गत 14 वर्ष से पूजन हवन किया जा रहा है। श्रद्धालु गायत्री मंत्रों से आहुति दे रहे हैं। जिससे माहौल भक्तिमय बना हुआ है। पूर्व सरपंच कमल प्रसाद मीना ने बताया कि संत हरिदास महाराज के नेतृत्व में रोजाना हवन हो रहा है। गायत्री मंत्रों से माहौल धर्ममय बना हुआ है। कार्यक्रम में काफी श्रद्धालु रोजाना शामिल होते हैं। रविवार को हवन में पंडित अशोक शास्त्री, रमेश शास्त्री, विश्राम मीणा, दामोदर शर्मा आदि उपस्थित रहे।