Karoli बारिश से 205 किलोमीटर की 80 सड़कें खराब, पुलियाएं भी क्षतिग्रस्त
अत्यधिक बारिश ने सड़कों को जख्म दिया, जिससे विभाग को भी नुकसान हुआ है। सार्वजनिक निर्माण विभाग सूत्रों के अनुसार बीते अगस्त माह में तीन-चार दिन हुई अत्यधिक बारिश सड़कों पर भारी पड़ी, जिसके चलते सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई। सूत्रों के अनुसार जिले में विभाग के चार खण्डों में करीब 205 किलोमीटर की सड़कें बदहाल हो गई, वहीं करीब 21 पुलियाओं को खासा नुकसान हुआ। कहीं पुलिया टूट गई तो कहीं क्षतिग्रस्त हो गई। सड़कों से डामर उखड़ गया तो गिट्टियां बिखर गई। इसके चलते अब इन सड़कों पर मरहम (मरम्मत) की दरकार है।
क्षतिग्रस्त सड़क व पुलियाओं की तात्कालिक मरम्मत के लिए विभाग को 148.97 लाख रुपए की दरकार है, जबकि पुलियाओं की स्थायी मरम्मत के लिए करीब 751.66 लाख रुपए की जरुरत है। विभागीय सूत्रों के अनुसार फिलहाल सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से अत्यधिक बारिश से क्षतिग्रस्त हुई सड़कों की रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद सड़कों की मरम्मत के लिए प्रस्ताव तैयार कर उच्चाधिकारियों को भिजवा दिए गए हैं। गौरतलब है कि इस बार अगस्त माह में जिलेभर में झमाझम बारिश का दौर चला। अत्यधिक बारिश होने से सड़कों पर जलभराव हो गया, जिसके चलते सड़कें क्षतिग्रस्त हुई। विभाग की ओर से तैयार की गई रिपोर्ट में 9 से 14 अगस्त के बीच चारों खण्डों में सड़कों व पुलियाओं के क्षतिग्रस्त होने का उल्लेख किया गया है।