Karoli महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री को दी गई श्रद्धांजलि
करौली न्यूज़ डेस्क, करौली राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर जिला मुख्यालय सहित जिले में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। करौली के स्वतंत्रता सेनानी चिरंजीलाल राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल स्थित गांधी प्रतिमा के समक्ष रामधुन और जयंती कार्यक्रम का आयोजन किया गया। गांधी प्रतिमा और लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। साथ ही सत्य, अहिंसा और स्वच्छता को जीवन में अपनाने का संदेश दिया।स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के तहत करौली नगर परिषद क्षेत्र के 20 स्वच्छता मित्रों को भी साफ-सफाई के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया। इस दौरान एडीएम राजवीर चौधरी, जिला परिषद सीईओ शिवचरण मीणा, तहसीलदार महेंद्र गुर्जर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
इस मौके पर एडीएम राजवीर चौधरी ने कहा कि महात्मा गांधी ने देश को अंग्रेजों से आजाद कराया तो लाल बहादुर शास्त्री ने जय जवान जय किसान का नारा दिया। साथ ही देश को विकास के पथ पर किस तरह ले कर जाए बताया है। गांधी ने अपने आस पास साफ-सफाई और स्वच्छता बनाए रखने और सत्य-अहिंसा का सूत्र दिया था। इसके लिए जिले में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है। उन्होंने जिलेवासियों से स्वच्छता को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाने की अपील की।
इस दौरान जिला परिषद सीईओ चरण मीणा ने कहा कि गांधीजी ने विश्व को शांति का संदेश दिया है। देश को भी अंग्रेजों से आजाद कराया। ऐसी महान विभूति के जीवन सूत्रों को अपनाने की अपील की। नगर परिषद आयुक्त करणी सिंह ने बताया कि श्मशान में स्वच्छता कार्य करने के लिए जाहिद खान और नगर परिषद क्षेत्र में स्वच्छता को ही अपना मिशन बनाने वाले 20 स्वच्छता मित्रों को सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया है। नगर परिषद आयुक्त ने शहरवासियों से अपने आस पास साफ सफाई बनाए रखने और शहर को स्वच्छ बनाने में सहयोग देने की अपील की।