Karoli पटवारियों की हड़ताल 16वें दिन भी जारी, राजस्व कार्य हो रहे बाधित

पटवारियों ने बताया कि भू अभिलेख निरीक्षक नायब तहसीलदार पद पर पदोन्नति कोटे को बढ़ाने, तहसीलदार पद पर मंत्रालयिक संवर्ग से पदोन्नति के पुनर्निर्धारण सहित 9 मांगे दो वर्ष से लंबित हैं। मांगों को लेकर 13 जनवरी से धरना दिया जा रहा है। वहीं 16 जनवरी से सामूहिक अवकाश लेकर कार्य बहिष्कार किया हुआ। शाम को धरने पर बैठे पटवारियों ने मांगों के संबंध में मुयमंत्री भजनलाल शर्मा, मुय सचिव, राजस्व मंत्री व राजस्व विभाग के प्रमुख शासन सचिव के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। जिसमें मांगें पूरी नहीं होने तक धरना व कार्य बहिष्कार जारी रखने के बारे में कहा गया है। इस दौरान इस दौरान हिंडौन अध्यक्ष बने सिंह, हरमेंद्र जाटव,अजय शर्मा ,जितेंद्र ,बहादुर, लक्ष्मण सैनी श्याम सिंह ,पवन, रामफल, दिनेश, मेघा, पिंकी आदि पटवारी मौजूद रहे।
5 को जयपुर में होगी रैली
पटवार संघ के अध्यक्ष ने बताया कि मांगों को लेकर 5 फरवरी को जयपुर में प्रदेश स्तरीय रैली प्रदर्शन किया जाएगा। जिसमें करौली जिले के पटवारी भी भाग लेंगे।