Aapka Rajasthan

Karoli मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना पंजीयन 31 तक

 
Karoli मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना पंजीयन 31 तक

करौली न्यूज़ डेस्क, करौली मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना के लिए पंजीयन की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर है। पंजीकृत परिवार को योजना का लाभ 1 नवम्बर से मिलना शुरू होगा। इसके बाद पंजीयन करवाने पर तीन माह बाद 1 फरवरी से योजना का लाभ मिलेगा। मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना के तहत प्रदेश के निजी व सरकारी अस्पतालों में पंजीकृत परिवारों को केशलेस उपचार प्रदान किया जाता है। योजना के तहत प्रदेश के जरूरतमंद व्यक्ति योजना का लाभ उठा रहे हैं। योजना के तहत पंजीकृत परिवार को 25 लाख रुपए तक का स्वास्थ्य बीमा एवं 10 लाख रुपए तक का दुघर्टना बीमा कवर का लाभ मिल रहा है।

योजना में पंजीकृत होने से वंचित रहे परिवार 31 अक्टूबर कर ई मित्र के माध्यम से पंजीयन करवा सकते है। जिससे योजना का लाभ 1 नवम्बर से मिलना शुरु हो जाएगा। इसके बाद पंजीयन करवाने पर नियमानुसार तीन माह बाद यानी अगले वर्ष एक फरवरी से योजना का लाभ मिल सकेगा। योजना में एनएफएसए, सामाजिक आर्थिक जनगणना 2011, लघु सीमांत किसान, संविदा कर्मी तथा कोविड 19 की अनुग्रह राशि प्राप्त करने वाले परिवारों के लिए बीमा राशि का भुगतान सरकार वहन करती है। अन्य सभी परिवारों को 850 रुपय के वार्षिक प्रीमियम जमा करवाकर योजना का लाभ ले सकते है।