Karoli 40 मिनट तक सिमटी बैठक, पार्षदों को रोकते रहे विधायक

सभापति ब्रजेश कुमार जाटव की अध्यक्षता में हुई बैठक में आयुक्त प्रेमराज मीणा ने एजेेंडा के बिन्दुओं को सदन के पटल पर रखा। मुख्य अतिथि विधायक अनीता जाटव की मौजूदगी में सभापति ने वर्ष 2024-2025 में परिषद की अनुमानित आय और प्रस्तावित खर्च का बिन्दुबार ब्यौरा पेश किया। इसमें 31 मार्च 2025 तक राजस्व और कैपीटल आय मद में 1 अरब 5 करोड़ 45 लाख 96 हजार रुपए की नगर परिषद को अनुमानित आय होना बताया। वहीं वित्तीय वर्ष में विभिन्न मदों में 1 अरब 2 करोड़ 95 लाख रुपए खर्च करना प्रस्तावित किया गया।
बैठक में नगर परिषद की आय के स्त्रोत विकसित करने के लिए आवासीय श्रेणी को छोड कर डोर-टू डोर कचरा संग्रहण पर शुल्क लगाने, आरओबी, जाट की सराय और रोडवेज बस स्टैण्ड स्थित सुलभ कॉम्प्लैक्स पर यूजर चार्ज लगाने व जलसेन तालाब के पार्क पर सशुल्क वाहन पार्किंग शुरू करने का प्रस्ताव लिया गया। जिसे पार्षदों ने ध्वनि मत से पारित कर दिया। बैठक में उपसभापति लेखेंद्र सिंह चौधरी, कप्तान सिंह, पार्षद सत्यप्रकाश शर्मा, ब्रजकिशोर शर्मा, इमरान सैफी सहित अनेक पार्षदों ने चर्चा में भाग लिया।