Karoli धनतेरस पर ग्राहकों से अटे बाजार, करोड़ों का हुआ कारोबार
खूब हुई बाइकों की बिक्री: धनतेरस पर खास तौर पर वाहन बाजार गुलजार रहा। विभिन्न कंपनियों के बाइक शोरुम पर सुबह से ही ग्राहकों की खरीदारी के लिए भीड़ जुटना शुरू हो गई। लोगों ने शुभ मुहुर्त के हिसाब से वाहनों की खरीदारी की। अनेक लोगों ने पहले से ही बाइकों ही बुकिंग कराई हुई थी, जिन्होंने धनतेरस पर बाइकों को लिया। शहर के बाइक शो-रूम पर लगभग ढाई करोड़ से अधिक के कारोबार का अनुमान है।
भगवान धन्वंतरि से की आरोग्य की कामना
मासलपुर स्थानीय राजकीय ब्लॉक आयुष चिकित्सालय मंगलवार को धनतेरस पर आयुर्वेद के जनक भगवान धन्वंतरि की पूजा-अर्चना कर आरोग्य की कामना की गई। चिकित्साधिकारी प्रभारी डा.विद्या मीणा ने भगवान धन्वंतरि की आरती उतारी। इस दौरान डा.मीणा ने कहा कि आयुर्वेद उत्तम स्वास्थ्य, संतुलित अनुशासित जीवन शैली का पर्याय है। उन्होंने बताया कि आरोग्य सप्ताह के तहत अंतर्गत छात्र छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण, वरिष्ठ नागरिकों के स्वास्थ्य का परीक्षण कर औषध वितरण, स्वास्थ्य रैली का आयोजन, मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए क्वाथ वितरण, आदि कार्यक्रम आयोजित किए गए। डॉ.प्रतिभा रावत, डॉ. कृष्ण अग्रवाल, डॉ.फरहान खान, कपाउण्डर बत्ती लाल मीणा, गौरव कुमार, त्रिलोक सिंह एवं शिवप्रसाद पाराशर मौजूद रहे।