Aapka Rajasthan

Karoli खूबपुरा नदी का पुल टूटा, ग्रामीणों का आवागमन बाधित

 
Karoli खूबपुरा नदी का पुल टूटा, ग्रामीणों का आवागमन बाधित
करौली न्यूज़ डेस्क , करौली हाडौती-रानेटा सड़क मार्ग के खूबपुरा गांव के समीप नदी पर बनी पुलिया मंगलवार सुबह भरभराकर ढह गई। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। खूबपुरा की नदी पर सपोटरा क्षेत्र के कालीसिल बांध की चादर का पानी व डांग क्षेत्र में होने वाली बारिश का पानी जाता है। पिछले दिनों हुई तेज बारिश के दौरान नदी कई दिनों तक उफान पर रही थी। जिससे पुलिया कमजोर हो गई थी। बारिश के कारण पूर्व में सड़क मार्ग व स्लैब क्षतिग्रस्त हो गया था। वहीं नदी पर पानी की आवक ज्यादा होने से सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से करवाया गया निर्माण भी धंस गया। पुलिया के क्षतिग्रस्त होने से पूर्व से ही आवागन बाधित था। क्षेत्र के लोगों ने बारिश के बाद पुल से आवागमन सुचारू करवाने के लिए सानिवि के अधिकारियों से मांग की गई थी। जिस पर सानिवि ने पुल से वैकल्पिक व्यवस्था के लिए ग्रेबल डालकर आवागन को सुचारू करवाया था। बारिश के चलते मंगलवार सुबह खूबपुरा नदी पर पुलिया भरभराकर टूट गई।

आवागमन बाधित, दुरस्त करवाने की मांग : ग्राम पंचायत एकट सरपंच प्रतिनिधि हेमराज मीना,रिंकेश मीना आदि ने बताया कि पुलिया के टूटने से आवागमन बाधित हो गया है। जिससे कई गांवों के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि सवाईमाधोपुर स्थित रणथम्भौर के त्रिनेत्र गणेश मंदिर पहुंचने के लिए श्रद्धालु इसी रास्ते से आवागमन करते हैं, लेकिन अब उनके सामने समस्या खड़ी हो गई है। गणेश चतुर्थी का पर्व नजदीक होने के कारण क्षेत्र से सैकड़ों लोग गणेशजी के दर्शन को जाएंगे। लेकिन पुलिया टूटने से अब सुगम रास्ता नहीं है। ग्रामीणों ने शीघ्र ही पुलिया को दुरुस्त करवाने की मांग की है।