Aapka Rajasthan

Karoli कलश यात्रा में उमड़ी भीड़, गुंजायमान हुए जयकारे

 
Karoli कलश यात्रा में उमड़ी भीड़, गुंजायमान हुए जयकारे

करौली न्यूज़ डेस्क, दलपुरा गांव में बालाजी मंदिर पर आमजन के सहयोग से शुरू हुई राम कथा के लिए सोमवार को कलश यात्रा निकाली गई। जिससे माहौल धर्ममय हो गया। बालाजी महाराज की झांकी सजाई गई। आतिशबाजी व बैंड बाजे के बीच कलश यात्रा बालाजी मंदिर से रवाना होकर गांव के मुय मार्गों से होते हुए वापस बालाजी मंदिर पर पहुंची। कलश यात्रा में 251 महिलाएं जल कलशों को सिर पर रखकर चल रही थी। कथा में मुय यजमान टीकाराम मीणा रामकथा पोथी को व उनकी पत्नी मंगल कलश को सिर पर रखकर चल रही थी। कलश यात्रा में आचार्य योगेश कृष्ण महाराज खुली जीप में सवार थे।

कलश यात्रा में पूर्व विधायक बत्ती लाल मीणा, लालसोट के अतिरिक्त जिला कलक्टर विजेंद्र मीणा, सरपंच प्रतिनिधि धुंधीराम मीणा, राम भरोसी बाबा, गणेश पटेल, सेवानिवृत्ति अधिशासी अभियंता गंगासहाय मीणा धड़ांगा सहित सैकडों श्रद्धालु शामिल रहे। कलश यात्रा का गांव में जगह-जगह लोगों ने छतों से पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। शुभारंभ में आचार्य ने गणेश पूजन, नवग्रह पूजन, सोलह मात्रिका पूजन, कलश पूजन, राम कथा पोथी आदि का पूजन करवाया। आयोजन समिति के पूर्व विधायक बत्ती लाल मीणा ने बताया कि कथा दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक होगी। समापन पर 19 जून को भंडारा होगा। आचार्य ने पहले दिन कथा में गुरु वंदना, संत वंदना, यज्ञबलिक भारद्वाज संवाद का वृत्तांत सुनाया। आचार्य ने बताया कि मंगलवार को कथा में शिव महिमा का वृत्तांत सुनाया जाएगा। इस मौके पर रामेश्वर मीणा, भरत्या पटेल, लल्लू पटेल, कन्हैया पटेल, आयकर अधिकारी राजेंद्र मीणा आदि उपस्थित रहे।