Aapka Rajasthan

Karoli कैलादेवी मेले से पहले रेल यात्रियों को सुविधा, दिव्यांग व बुजुर्ग को राहत

 
Karoli कैलादेवी मेले से पहले रेल यात्रियों को सुविधा, दिव्यांग व बुजुर्ग को राहत

करौली न्यूज़ डेस्क, करौली रेलवे स्टेशन पर बुजुर्ग और दिव्यांग यात्रियों को अब एक से दूसरे प्लेटफार्म पर जाने के लिए फुट ओवरब्रिज की सीढियां चढ़नी नहीं पडे़ंगी। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों के लिफ्ट की सुविधा शुरू कर दी है। कैलादेवी मेला से ऐन पहले मिली सौगात से कैलामाता के दर्शनों को आने वाले श्रद्धालुओं को सुविधा मिलेगी। हालांकि लेटलतीफी के चलते लिफ्ट लगाने का एक वर्ष विलम्ब से पूरा हुआ है। दरअसल रेलवे ने अमृत भारत रेलवे स्टेशन योजना के तहत दिसम्बर 2022 में रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म एक व दो पर एक-एक लिफ्ट लगाने की स्वीकृति जारी की थी। ताकि बुजुर्ग, दिव्यांग व बीमार यात्री फुटओवर ब्रिज की दर्जनों सीढ़ियां चढऩे-उतरने की बजाय लिफ्ट के जरिए एक से दूसरे प्लेटफार्म पर सुगमता से पहुंच सकें। छत्तीसगढ़ के रायपुर की श्रीजीकृपा प्रोजेक्ट कम्पनी द्वारा करीब 90 लाख रुपए की लागत से रेलवे स्टेशन पर फुटओवर ब्रिज के पास दो लिफ्ट स्थापित कीं। गत दिवस कम्पनी के प्रोजेक्ट इंजीनियर व रेलवे के विद्युत अभियंताओं ने परीक्षण के बाद यात्रियों के लिए लिफ्ट की सेवा शुरू कर दी। जिससे उनको काफी सुविधा रहेगी।

एक साथ 15 यात्री कर सकेंगे आवाजाही : रेलवे सूत्रों के अनुसार लिफ्ट में एक बार में 15 यात्री आवाजाही कर कर सेकेंगे। दोनों प्लेटफार्म पर लिफ्ट के चैंबरों को पहली फ्लोर पर फुट ओवर ब्रिज से सम्बद्ध किया है। यात्री फुटओवर ब्रिज के रूफ फ्लोर से ट्रैक पार कर दूसरी लिफ्ट से नीचे पहुंच सकेंगे। पांच वर्ष तक संवदेक कम्पनी के प्रतिनिधि लिफ्ट का संचालन व रखरखाब करेंगे। बाद में रेलवे का विद्युत विभाग के कर्मचारी लिफ्ट का संचालन व रखरखाव का कार्य करेंगे।रेलवे स्टेशन पर लिफ्ट की सुविधा शुरू हो गई है। इससे बुजुर्ग व दिव्यांग यात्रियों,खासतौर पर अस्थमा, हृदयघात के रोगियों को फुटओवर ब्रिज की सीढियां चढ़ने उतरने से निजात मिली है।