Karoli जगदीश भगवान को अर्पण की पोशाक, निकाला धर्म जुलूस
करौली न्यूज़ डेस्क, करौली समीपवर्ती जगदीश धाम में शुक्रवार को दिन भर कई धार्मिक आयोजन हुए।श्रद्धालु जतनसिंह मेढेकापुरा, रामस्वरूप पटेल महतेकापुरा, धीरसिंह पटवारी खेड़ली व दिनेश सिंह मेढेकापुरा ने भगवान को ध्वजा अर्पित की। भगवान को पोशाक, मेवा मिष्ठान, पंचमेवा, पूजन सामग्री आदि भेंट की। इस दौरान भगवान जगदीश के जयकारों से माहौल धर्ममय हो गया।
बैण्ड बाजे पर श्रद्धालु नाचते गाते हुए धर्मजुलूस के रूप में जगदीश धाम पहुंचे। जिसमें कैमरी क्षेत्र के बारह गांवों के प्रमुख पंच पटेल सहित कई महिलाएं भी शामिल रही। धर्म जुलूस के जगदीश चौक में पहुंचने पर मंदिर के महंत पं. मनोज शास्त्री, पं. हरिमोहन शास्त्री, मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष घनश्याम खटाना, उपाध्यक्ष कैप्टन राजाराम खटाना, कोषाध्यक्ष कैप्टन शीशराम खटाना, ट्रस्ट के पूर्व सरपंच हंसराज गुर्जर, सरपंच प्रतिनिधि कप्तान सिंह खटाना, सचिव रामविलास गुर्जर सहित बारह गांवों के पंच पटेलों ने अबीर गुलाल लगा कर स्वागत किया। इस मौके पर मंदिर परिसर में महंत मनोज शास्त्री व पं. हरि मोहन शास्त्री ने पूजन कराया। जिसमें भगवान सिंह, धन सिंह, कैप्टन नरपतसिंह, रतीराम खेड़ली, नयनसुख खटाना, सरपंच मिथलेश देवी, उदयसिंह गुर्जर, कप्तानसिंह, शेरसिंह, लज्जाराम गुर्जर, रूपसिंह, भरतसिंह आदि शामिल रहे। शनिवार को अमावस्या पर भगवान को अटका महाप्रसादी अर्पित की जाएगी। जगदीश चौक में हजारों लोग प्रसादी ग्रहण करेंगे। जिसके लिए श्रद्धालुओं ने मंदिर ट्रस्ट प्रबंध समिति को सामग्री सुपुर्द की।