Karoli कड़ाके की सर्दी जारी, पेड़-पौधों पर जमीं ओस की बूंदें
बूंदों ने बूना जाला: करौली. क्षेत्र में कड़ाके की सर्दी के दौर के बीच ओस भी गिर रही है। पत्तों पर गिरी ओस की बूंदें, जो मकड़ी के जाले की भांति नजर आई। नादौती क्षेत्र में पड़ रही कड़ाके की सर्दी से जनजीवन प्रभावित होने लगा है। गत दो दिन से कड़ाके की सर्दी सितम ढा रही है।गत दो दिन में मंगलवार को अपरान्ह तीन बजे बाद सूर्य देव के दर्शन हुए। सर्दी से बचने के लिए लोग अपने घरों व चौक चौराहों व दुकानों के सामने अलाव जलाकर सर्दी से बचाव कर रहे हैं। सर्दी के बीच चौबीस घंटे खेतों की रखवाली करने वाले किसानों के समक्ष कड़ाके की सर्दी से परेशानी खड़ी की हुई है। पशुपालकों ने बताया कि लगातार पड़ रही कड़ाके की सर्दी से दुधारू पशुओं का दूध भी कम हो गया है। पशुओं को सर्दी से बचाना उनके लिए चुनौती पूर्ण कार्य बना हुआ है। यही नहीं खेतों में लगी सब्जी आदि पर भी सर्दी भारी पड़ रही है। सर्दी की वजह से टमाटर, मिर्च आदि सब्जियों की उपज पर प्रतिकूल असर पड रहा है। आगामी दिनों में लंबे समय तक यही हाल रहा तो पशुधन व आमजन के लिए और परेशानी बढ़ेगी।