Aapka Rajasthan

Karoli आखिरकार शुरू हो गया सड़क निर्माण, गांवों के लोगों का सफर होगा आसान

 
Karoli आखिरकार शुरू हो गया सड़क निर्माण, गांवों के लोगों का सफर होगा आसान
करौली न्यूज़ डेस्क, करौली बयाना मार्ग खरेटा मोड़ से लेकर कुण्डकापुरा की पुलिया तक सड़क के धंसने और गड्ढे बनने से बदहाल रास्ते की समस्या से अब लोगों को निजात मिल सकेगी। इसके लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग ने करीब डेढ़ करोड़ रुपए की लागत से सीमेंट सड़क का निर्माण शुरू कराया है। करीब 1400 मीटर लम्बी सीसी सड़क बनने से नगर परिषद क्षेत्र के कई वार्डों के साथ दो दर्जन से अधिक गांवों के लोगों का आवागमन सुगम हो सकेगा। शहरी क्षेत्र में सड़कों की बदहाली को लेकर  समाचार प्रकाशित कर अवागमन में राहगीरों व वाहन चालकों को हो रही परेशानी को प्रमुखता से उजागर किया था। इस संबंध में अक्टूबर माह में नजदीक आया दीपावली त्योहार बदहाल सड़कों की नहीं सारसंभाल व जनवरी माह में दर्जनों जगह रास्तों में बने हैं गड्ढे, जिम्मेदार कर रहे अनदेखी शीर्षक से खबर प्रकाशित हुई।

इस पर सार्वजनिक निर्माण विभाग ने अपने अधिकार क्षेत्र की सड़क की सारसंभाल के लिए निविदा जारी की। गत दिवस कार्य शुरू करा दिया। दरअसल खरेटा रोड सहित शहर के विभिन्न रास्तों में सीवर लाइन बिछाने लिए की गई खुदाई के बाद भली भांति भराव नहीं किया गया। ऐसे में बीते वर्ष मानसून सीजन में हुई अतिवृष्टि से जलभराव व मिट्टी में कटाव होने से सीसी सड़कें धंस गई थी। इसमें नगर परिषद सहित सार्वजनिक निर्माण विभाग व आरएसआडीसी की सड़क शामिल हैं। सार्वजनिक निर्माण विभाग ने खरेटा रोड की बदहाल सड़क को खुदवा कर नए सिरे से निर्माण प्रारंभ करवा दिया है। यदि कार्य की गति ठीक रही तो लोग 4 माह में नई सड़क से सुगमता पूर्ण आवाजाही कर सकेंगे।

26 लाख रुपए कम में जारी हुआ कार्यादेश

पीडब्ल्यूडी सूत्रों के अनुसार खरेटा मोड़ से लेकर कुण्ड के पुरा तक 1400 मीटर लम्बी सीसी सड़क के निर्माण के लिए 2 करोड़ रुपए की स्वीकृति जारी हुई थी। विभाग नेे 1 करोड़ 72 लाख रुपए की लागत की सड़क निर्माण की निविदा जारी की थी। टेंडर प्रक्रिया के बाद 15.12 प्रतिशत ब्लो दर पर स्थानीय संवेदक कम्पनी सुग्रीव हरसाना को निर्माण कार्य सौंपा है। संवेदक द्वारा निविदा राशि से 26 लाख रुपए कम में सड़क निर्माण किया जाएगा।बाशिर में शहर में खराब हुई नगर परिषद क्षेत्र की सड़कें अभी बदहाल पड़ी हैं। लोगों को गड्ढों युक्त रास्तों से निकलना पड़ रहा है। नगर परिषद के नेता प्रतिपक्ष दिनेश सैनी ने बताया कि कई स्थानों पर धंसी सड़को पर लोगों को मलवा डाल कर भराव करना पड़ा है। वहीं करौली मार्ग कॉलेज के सामने आरएसआरडीसी की सड़क में बीच में कटाव से बने गड्ढे दुर्घटना का सबब बन रहे हैं।