Karoli विद्युत विभाग के मुख्य अभियंता देवेश भड़ाना पहुंचे जिला किया निरीक्षण
करौली न्यूज़ डेस्क, करौली चीफ इंजीनियर सहित अन्य अधिकारियों ने करौली के बग्गी खाना क्षेत्र स्थित 33 केवी ग्रिड स्टेशन पहुंचकर बारिश के दौरान उपजे हालातों की जानकारी ली। शहर में पिछले दिनों हुई भारी बारिश के कारण विद्युत निगम सहायक अभियंता कार्यालय और ग्रिड स्टेशन परिसर में जलभराव के मामले को लेकर विद्युत निगम चीफ इंजीनियर देवेश भड़ाना, एसई जयपुर ललित मिश्रा, भरतपुर एक्सईएन एनएस मंडलोई करौली पहुंचे। चीफ इंजीनियर सहित अन्य अधिकारियों ने करौली के बग्गी खाना क्षेत्र स्थित 33 केवी ग्रिड स्टेशन पहुंचकर बारिश के दौरान उपजे हालातों की जानकारी ली।
करौली एसई जेएल मीणा ने बताया कि बारिश के दौरान 33 केवी ग्रेड स्टेशन के ट्रांसफॉर्मर पानी में डूब गए थे। जलभराव के कारण कार्यालय में रखा रिकॉर्ड भीग गया और कंप्यूटर भी खराब हो गए। उन्होंने कहा कि यही स्थिति वर्ष 2016 में भी हुई थी और अधिक बारिश होने पर फिर से ये स्थिति पैदा होने की आशंका बनी रहेगी। इस पर चीफ इंजीनियर ने ऊंचा फाउंडेशन बनाकर ग्रिड स्टेशन की बिल्डिंग बनाने की प्लानिंग के निर्देश दिए हैं। चीफ इंजीनियर ने कहा कि अब ऐसी व्यवस्था की जाएगी। जिससे आगामी वर्षों के लिए स्थाई समाधान हो सके। उन्होंने स्थानीय सहायक अभियंता रामकुमार सहारण को विस्तृत ले-आउट तैयार करने के निर्देश दिए हैं। इस मौके पर करौली एक्सईएन डीडी मीणा, एईएन ललित बाबर, जेईएन राजेश मीणा मौजूद रहे।