Karoli डॉक्टरों ने दो घंटे तक किया कार्य बहिष्कार, मरीजों को परेशानी

सेड़वा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ड्यूटी डॉक्टर को एसडीएम की ओर से धमकाने का वीडियो वायरल होने पर चिकित्सक आक्रोशित हो गए। मामले में कार्रवाई को लेकर अखिल राजस्थान सेवारत चिकित्सक संघ के प्रदेश स्तरीय आह्वान पर सुबह राजकीय चिकित्सकों ने 9 से 11 बजे तक दो घंटे पेन डाउन हड़ताल कर ओपीडी का कार्य बहिष्कार कर कर दिया। ऐसे में सुबह 9 बजे चिकित्सालय पहुंचे चिकित्सक पीएमओ कक्ष में ऑन ड्यूटी के हस्ताक्षर करने के बाद चिकित्सालय भवन की छत पर एकत्र हो गए। जहां संघ के जिला उपाध्यक्ष डॉ.एसपी सोलंकी, महासचिव डॉ. आशीष शर्मा, डॉ.ब्रजेश चौधरी डॉ. जलसिंह खटना व डॉ. विजयसिंह मीणा ने सेड़वा प्रकरण को लेकर एसडीएम के व्यवहार के निंदा की। साथ ही ऐसी घटनाओं की पुनर्रावृत्ति रोकने के लिए जांच कर कड़ी कार्रवाई की मांग की। बाद में जिला चिकित्सालय से समूह में उपखंड अधिकारी कार्यालय पहुुंचे। जहां एसडीएम की अनुपस्थिति में तहसीलदार को राज्य मुख्य सचिव के नाम ज्ञापन देकर चिकित्सक से अभद्रता कर धमकी देने व चिकित्सा कार्य में बाधा डालने के मामले में कार्रवाई की पुरजोर मांग की। इस दौरान डॉ. रामराज मीणा, डॉ. मनमोहन शर्मा, डॉ.नंदमोहन सुमन सहित अनेक चिकित्सक मौजूद रहे।