Karoli जिला अस्पताल को जयपुर से मिली 22 यूनिट रक्त की आपूर्ति
करौली न्यूज़ डेस्क , करौली जिला चिकित्सालय के रक्त संग्रहण केन्द्र को जयपुर के जयपुरिया अस्पताल की ब्लड बैंक से 22 यूनिट रक्त की आपूर्ति मिली है। चिकित्सालय में ब्लड की उपलब्धता होने से चिकित्सकों के परामर्श पर जरुरतमंद रोगियों को रक्त मिल सकेगा। इससे रोगियों को आपात स्थिति में रक्त के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा। जिला स्तरीय चिकित्सालय में रक्त संग्रहण केन्द्र में रक्त की अपर्याप्तता को लेकर 31 अगस्त को ‘ रीता रक्त संग्रहण केंद्र, करौली ब्लड बैंक ने आपूर्ति से खींचे हाथ’ शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया था।
इसमें चिकित्सालय में महज दो यूनिट रक्त बचने अन्य ब्लड ग्रुप के रोगियों को हो रही परेशानी को उजागर किया। समाचार प्रकाशित होने के बाद हरकत में आए चिकित्सालय प्रशासन ने रक्त की उपलब्धता के लिए प्रक्रिया को तेज दिया। साथ ही दो सितम्बर को रक्त संग्रहण केन्द्र के लैब तकनीशियन विवेकानंद गर्ग को ब्लड यूनिटों की आपूर्ति लाने के लिए एम्बुलेंस से जयपुर भेजा। रक्त संग्रहण के केंद्र की द्वितीय मदर ब्लड बैंक जयपुरिया अस्पताल ने 22 यूनिट रक्त उपलब्ध कराया है। गौरतलब है कि रक्त का टोटा होने पर चिकित्सालय प्रशासन ने 28 अगस्त को करौली ब्लड बैंक को 53 यूनिट का मांग पत्र भेजा था,लेकिन वहां रक्त की कमी बता कर आपूर्ति देने से हाथ खड़े कर दिए।
मांगा 53, मिला 22 यूनिट
चिकित्सालय सूत्रों के अनुसार जयपुरिया अस्पताल की ब्लड बैंक से 53 यूनिट की आपूर्ति की मांग की गई थी। जिसमें ए और बी ग्रुप की 15-15, ओ ग्रुप की 20 तथा एबी ग्रुप की 3 यूनिट मांगी गई थी। लेकिन जयपुरिया अस्पताल में भी रक्त की कम उपलब्धता होने से 22 यूनिट ब्लड दिया गया।