Karoli जिला मुख्यालय पर एक बार फिर जलभराव, सड़कें लबालब
Sep 6, 2024, 10:00 IST
करौली न्यूज़ डेस्क, करौली जिला मुख्यालय पर एक बार फिर बारिश से कई स्थानों पर जल भराव हो गया। परकोटे को शहर के बाहरी भाग से जोड़ने वाले दो प्रमुख मार्ग राधेश्याम फार्म हाउस के सामने और रामद्वारा रोड पर 2 से 3 फीट जल भराव हो गया, जिसके चलते आवागमन अवरुद्ध हो गया। क्षेत्र वासियों ने स्थानीय प्रशासन और नगर परिषद पर लापरवाही व अनदेखी के आरोप लगाए हैं।
मामले को लेकर करौली विधायक दर्शन सिंह गुर्जर ने कहा कि क्षेत्र में जल भराव की समस्या के समाधान के लिए प्रस्ताव तैयार करवा रहे है। उन्होंने कहा कि अब कुछ दिन का मानसून शेष है। मानसून के खत्म होते ही जल्द से जल्द समाधान होगा। यहां गौरतलब है की करौली विधायक दर्शन सिंह गुर्जर का घर रामद्वारा क्षेत्र में स्थित है। जल भराव के चलते उनके घर जाने वाला मार्ग भी अवरुद्ध हो गया। जल भराव के कारण कई दुकानों और घरों में पानी घुस गया। जिसके चलते बड़ी मात्रा में नुकसान की संभावना है।जल संसाधन विभाग के अभियंता भवानी सिंह ने बताया की गुरुवार सुबह 8 बजे से शाम 6 तक सपोटरा में 5 एमएम, कालीसिल बांध पर 13 एमएम, हिंडौन में 5 एमएम, जगर बांध पर 2 एमएम, श्रीमहावीरजी में 17 एमएम, करौली में 15 एमएम, पांचना बांध पर 29 एमएम और मंडरायल में 18 एमएम बारिश दर्ज हुई है।