karoli बहू ने बुजुर्ग सास-ससुर से की मारपीट, हालत गंभीर, केस दर्ज

घायल अतर सिंह चौबदार व उसकी पत्नी सोहनदेई ने बताया कि उनके बेटे मनोज व बहु प्रीति के बीच काफी दिनों से मनमुटाव चल रहा था। जिसे लेकर कई बार घर में झगड़ा हो गया। इस दौरान बुजुर्ग माता-पिता ने दोनों से समझाइश की। घायलों का आरोप है कि उसका बेटा मनोज अपने बच्चों को लेकर किसी रिश्तेदार के यहां गया था। इस दौरान उसकी बहु व उसके पीहर पक्ष के करीब 4-5 लोग घर पर आ गए। उन्हें धमकाते हुए लाठी डंडों से हमला कर दिया। जिसमें महिला के सिर पर गम्भीर चोट आई। आरोप है कि मारपीट के बाद उनकी बहू पीहर चली गई। घटना के बाद हिंडौन रह रहे अन्य रिश्तेदार घर पहुंचे और घायलों को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। डॉ. अवधेश सोलंकी ने बताया झगड़े में पति- पत्नी घायल है। जिसमें महिला के सिर पर चोट है। प्राथमिक उपचार कर दोनों को वार्ड में भर्ती किया गया है। मेडिकल रिपोर्ट के बाद पुलिस द्वारा घायलों से पर्चा बयान लिया जाएगा।
एक दिन टला मोदी का कार्यक्रम
20 नवंबर को करौली-गंगापुर मार्ग बरखेड़ा पुल के पास स्थित सिद्धार्थ सिटी में जनसभा को संबोधित करने आ रहे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का कार्यक्रम एक दिन टल गया है। अब मोदी 20 की जगह 21 को करौली आएंगे। शनिवार दोपहर 1.00बजे भाजपा मीडिया सेंटर करौली पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की करौली में होने वाली सभा के बारे में भाजपा जिला प्रवासी सुरेंद्र नागर, एवं भाजपा जिला अध्यक्ष बृजलाल डिकोली या ने कहा की21 नवंबर 2023 को दोपहर 12 बजे से 5 बजे के बीच में प्रधानमंत्री की विजय संकल्प महासभा सिद्धार्थ सिटी बरखेड़ा पुल से आगे, गंगापुर रोड- करौली में होगी।