Karoli कलेक्टर ने कार्यालयों में सफाई व्यवस्था का किया निरीक्षण, मिली गंदगी
गौरतलब है कि स्वच्छता के लिए संभागीय आयुक्त से लेकर जिला प्रभारी मंत्री और कलक्टर ने विभिन्न सरकारी कार्यालयों में साफ सफाई के निर्देश दिए हुए हैं। इसके बावजूद कई कार्यालयों में कूलर में भरे पानी में मच्छर पैदा होने सहित गंदगी बिखरी हुई है। कलक्टर के निरीक्षण के बाद अधिकारी व कार्मिक हरकत में आए और सफाई अभियान को गति मिली। कलक्ट्रेट परिसर में भी सोमवार को सफाई अभियान चलाया गया तथा कैंटीन के आसपास सफाई की गई।
चेतावनी के बाद भी नहीं सुधरा ढर्रा : कलक्टर ने शुक्रवार को जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे आगामी दो दिन में अपने कार्यालयों और कार्यालय परिसर (जिला/ब्लॉक/ग्राम पंचायत स्तर पर) को अच्छी तरह से साफ सुथरा कर सकते हैं। सफाई व्यवस्था का सोमवार को निरीक्षण किया जाएगा। इसके बावजूद कई विभागों में अधिकारी स्वच्छता के प्रति गंभीर नजर नहीं आए और उनके कार्यालय तथा परिसर में गंदगी नजर आई। कलक्टर ने एईएन सिटी विद्युत निगम तथा संयुक्त निदेशक पशुपालन विभाग कार्यालय में अधिकारी-कर्मचारियों की उपस्थिति पंजिका का भी निरीक्षण किया तथा अनुपस्थित कार्मिकों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए। साथ ही अपने अपने कार्यालय तथा परिसर के आसपास का वातावरण साफ सुथरा रखने के निर्देश दिए।