Aapka Rajasthan

Karoli रक्त संग्रह केंद्र फिर रिजर्व मोड पर, अस्पताल में सिर्फ 9 यूनिट रक्त

 
Karoli रक्त संग्रह केंद्र फिर रिजर्व मोड पर, अस्पताल में सिर्फ 9 यूनिट रक्त
करौली न्यूज़ डेस्क, करौली जिला स्तरीय अस्पताल में एक बार फिर रक्त का टोटा हो गया है। ब्लड यूनिटों की उपलब्धता कम होने से महज 25 दिन में रक्त संग्रहण केन्द्र रिजर्व मोड़ पर आ गया है। रक्त संग्रहण केन्द्र में 9 यूनिट रक्त को आपात स्थिति के लिए आरक्षित किया गया है। वहीं मदर ब्लड़ बैंकों में रक्त अपर्याप्तता सामने आने से चिकित्सालय प्रशासन मांग के अनुरूप यूनिटों की आपूर्ति को लेकर चिंतित है।

जिला चिकित्सालय के रक्त संग्रहण केंद्र में 23 अप्रेल को जयपुर के जयपुरिया अस्पताल की ब्लड बैंक से 33 यूनिट रक्त की आपूर्ति की तुलना में 25 यूनिट रक्त की आपूर्ति मिली थी। इससे पूर्व के 5 यूनिट सहित रक्त संग्रहण केेंद्र में रक्त की उपलब्धता 30 यूनिट हो गई। जिला स्तरीय चिक्तित्सालय में ब्लड बैंक संचालित नहीं होने से जरुरतमंद एनीमिक रोगियों, प्रसूताओं व ऑपरेशन के लिए बिना रिप्लेसमेंट(रक्तदान ) के रक्त दिया जाता है। ऐसे में मंगलवार तक रोगियों के लिए 21 यूनिट रक्त की खपत हो गई। ऐसे में रक्त संग्रहण केन्द्र में चिकित्सकों ने प्रमुख तीन ग्रुप की कुल 9 यूनिटों को ऑपरेशन व अन्य आपात स्थिति के लिए आरक्षित करवा लिया है। गौरतलब है गर्मियों में रक्त की आपूर्ति की तुलना में खपत अधिक होने से मार्च माह करौली व जयपुर आया 30 यूनिट रक्त एक माह से पहले खप गया।

मदर ब्लड बैंक में भी कमी

गर्मियों के रक्तदान शिविरों का आयोजन कम होने से मदर ब्लड बैंकों में भी रक्त की प्रचुरता नहीं है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के आईएचएमएस पोर्टल के अनुसार करौली ब्लड बैंक के स्टोक में महज 4 यूनिट रक्त है। जिसमें ए और ओ ग्रुुप का 1-1 व ओ नेगेटिव ग्रुप का 2 यूनिट रक्त है। रक्त संग्रहण केन्द्र में रक्त का टोटा होने पर आपूर्ति के लिए मांग पत्र तैयार किया है। जिसे पहले करौली ब्लड बैंक भेजा जाएगा। वहां से आपूर्ति नहीं होने की स्थिति में द्वितीय मदर ब्लड बैंक जयपुरिया अस्तपाल जयपुर भेजा जाएगा। चिकित्सालय ने 34 यूनिट रक्त के मांग पत्र में ए ग्रुप की 12, ओ और बी ग्रुप की 10-10 तथा एबी ग्रुप की 2 यूनिट शमिल की हैं।