Aapka Rajasthan

Karoli प्रशासन ने हटाया अस्थाई अतिक्रमण, आवागमन हुआ आसान

 
Karoli प्रशासन ने हटाया अस्थाई अतिक्रमण, आवागमन हुआ आसान
करौली न्यूज़ डेस्क, करौली कस्बे के बस स्टैण्ड पर हो रहे अस्थाई अतिक्रमण को सोमवार को प्रशासन की ओर से हटवाया गया। पुलिस व पंचायत समिति के अधिकारियों ने सड़क की माप कर आउट लाइन खींची गई।गत दिनों लोगों को अतिक्रमण से हो रहे परेशानी के बारे में समाचार प्रकाशित किया गया था। जिसके बाद हरकत में आए अधिकारियों ने कार्रवाई की। टोडाभीम एसडीएम सुनीता मीना ने नादौती पंचायत समिति के विकास अधिकारी व पुलिस को अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए थे। एसडीएम के निर्देश पर सोमवार को अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। अतिक्रमण हटवाने में अतिरिक्त विकास अधिकारी बालमुकुन्द गुप्ता व मुकेश के नेतृत्व में टीम ने कार्रवाई की।

सड़क की नाप कर खींची लाइन: टीम द्वारा बस स्टैण्ड पर कस्बे की पुलिस चौकी से नदी की पुलिया तक सड़क की नाप कर सफेदी से आउट लाइन खींचकर सीमा चिन्हित की गई। टीम ने पुलिस की सहायता से ठेले, फल, चाट- पकोड़ी की अस्थाई दुकानों को हटाया गया। अतिक्रमण हटने के बाद लोगों को राहत मिली। आवागमन के लिए राह आसान हुई। लोगों ने बताया कि अतिक्रमण से काफी परेशानी हो रही थी, लेकिन अब समस्या का समाधान हुआ है। अतिक्रमण की समस्या लंबे समय से चल रही थी।

निकाली शोभायात्रा, 24 को होगा तुलसी-शालिग्राम विवाह

मोहन नगर शिवालय में देव उठनी एकादशी पर 251 तुलसी-शालिग्राम विवाह आयोजित होगा। इसके लिए सोमवार को शहर में तुलसीजी की शोभायात्रा निकाली गई। साथ ही ठाकुरजी की प्रतिमाओं को रथ में विराजित शोभायात्रा के साथ निकाला गया। मंदिर में मंगलवार से तुलसी- शालिग्राम की वैवाहिक रस्में शुरू होंगी। वहीं 24 नवम्बर को वैदिक रीति से विवाह सम्पन्न होगा। दोपहर में शिवालय से डीजे पर बजनों स्वर लहरियों के साथ तुलसीजी की शोभायात्रा शुरु हुई। शोभायात्रा में महिला 251 तुलसी के गमलों को सिर पर रखकर संकीर्तन करते चल रही थीं। वहीं मोर पंखों से सजे जीप में बने रथ में ठाकुरजी के प्रतिमाओं को विराजित किया गया। शोभायात्रा निर्मल स्कूल चौराहा, जिला चिकित्सालय, तहसील रोड, बालिका विद्यालय, नारायण हॉस्पीटल होते हुए शिवालय पहुंची। पंडित जगमोहन शर्मा ने वैवाहिक रस्मों के शुभारंभ के लिए पूजा कराई। तुलसी-शालिग्राम विवाह के 5 दिवसीय आयोजन में नगर परिषद के सेवानिवृत एटीपी विनोद शर्मा व उनकी पत्नी हंसवती वधू के रूप में रस्मों को पूरी करेंगे।