Karauli हिंडौन में तीन दिन से जारी है बारिश, जगर बांध हुआ फुल
करौली न्यूज़ डेस्क, हिंडौन में पिछले तीन दिन से बरसात का दौर जारी है। अब तक रिमझिम व तेज बारिश के साथ 499 एमएम बारिश हो चुकी है। साथ ही जगर बांध के 30 फीट गेज क्षेत्र में 9 फीट पानी देखने को मिला। इधर, जगर क्षेत्र में सेंसर नदी में बहाव तेज होने से कई गांवों का संपर्क टूट गया है। वहीं, जगर बांध में पानी की मौजूदा आवक से हिंडौन व सूरौठ क्षेत्र के किसान खुश हैं। इधर, गुरुवार को करौली जिला मुख्यालय से 3 गेट खोलकर 4 हजार क्यूसेक पानी छोड़ने के बाद कटकड़ नदी में पानी का तेज बहाव देखने को मिला। हिंडौन-गंगापुर मार्ग स्थित कटकड़ नदी की पुलिया से पानी बहने की संभावना है।
बता दें कि पांचना बांध के गेट दूसरी बार खोले गए हैं। इससे पहले 3 हजार क्यूसेक पानी छोड़ने पर महू, लपावली, मुंडिया की सूखी गंभीर नदी में पानी बहने लगा था। इधर, तापमान में भी गिरावट आई है। लगातार हो रही बारिश के कारण मौसम ठंडा बना हुआ है। पिछले सप्ताह जहां कूलर-पंखों में गर्मी व उमस से राहत नहीं मिली थी, वहीं बारिश के कारण सुबह व रात को कूलर व एसी बंद हो गए हैं। क्षेत्रवासी भी जिले के प्राकृतिक झरनों, नदियों व बांधों जैसे ध्रुवघाटा, पांचना बांध व सपोटरा व मंडरायल के झरनों को देखने के लिए निकलने लगे हैं।
