Aapka Rajasthan

Kailadevi Mela 2025: मेले में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, क्षेत्र को 6 जोन में बांटकर तैजनात किये गए हजारों पुलिस कर्मी

 
Kailadevi Mela 2025: मेले में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, क्षेत्र को 6 जोन में बांटकर तैजनात किये गए हजारों पुलिस कर्मी 

करौली न्यूज़ डेस्क - कैला माता के चैत्र नवरात्र मेले में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रहेगी। इसके लिए जिला पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय ने मेला क्षेत्र को 6 जोन में बांटकर कुल 1100 पुलिसकर्मी व अधिकारी तैनात किए हैं। पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय ने बताया कि मेले में कानून व सुरक्षा व्यवस्था के लिए मेला क्षेत्र को 6 जोन में बांटकर करीब 1000 पुलिसकर्मी व 100 पुलिस अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। इनमें 6 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, 10 उपाधीक्षक व 12 उपनिरीक्षक सहित करीब 3 दर्जन सहायक उपनिरीक्षक व करीब 850 हैड कांस्टेबल, कांस्टेबल, महिला कांस्टेबल के अलावा 200 होमगार्ड शामिल हैं। एसपी ने बताया कि एएसपी गुमना राम संपूर्ण मेले की पुलिस व्यवस्था के प्रभारी अधिकारी होंगे तथा कैलादेवी उपाधीक्षक मीना मीना को मेला क्षेत्र का प्रभारी बनाया गया है। कैलादेवी वृत्ताधिकारी मीना मीना ने बताया कि मेले के दौरान आपराधिक तत्वों से निपटने के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। मेला क्षेत्र की ड्रोन व सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जाएगी। मंदिर परिसर, पार्किंग स्थल, बस स्टैंड, स्नान घाट आदि स्थानों पर असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर सादे कपड़ों में पुलिसकर्मी नजर रखेंगे।

बड़ी धर्मशाला में मेला नियंत्रण कक्ष स्थापित
पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय ने बताया कि बड़ी धर्मशाला में मेला नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। इसका प्रभारी अधिकारी हेड कांस्टेबल केशरी सिंह को बनाया गया है। इसी तरह अतिक्रमण निरोधक दस्ता, सादे कपड़ों में फोर्स, ड्रोन कैमरा, एसडीआरएफ कंपनी के अलावा चौकियां भी स्थापित की गई हैं। मंदिर के ऊपर दूरबीन से निगरानी करने वाले भी तैनात किए गए हैं। करीब 100 पुलिसकर्मियों को रिजर्व में रखा गया है। उन्होंने बताया कि मेला प्रभारी सभी धर्मशालाओं की नियमित जांच करेंगे। उन्होंने बताया कि प्रशासन द्वारा तय दरों से अधिक भुगतान मांगने जैसी शिकायतों की जानकारी देकर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

ये जोन बनाए गए हैं
जोन 1 में मंदिर परिसर, मंदिर में प्रवेश व निकास द्वार तथा गर्भगृह और मंदिर के अंदर का क्षेत्र होगा। जोन 2 में डोम एरिया, डोम एरिया बैरियर, पैदल गश्त, एटीएम तिराहा, भट्टा तिराहा, आगरा पड़ाव, करनपुर तिराहा क्षेत्र रहेगा।
जोन-3 में पैदल गश्त, सीओ ऑफिस तिराहा, अमरकुंज, सपोटरा चौराहा, नरसी गेस्ट हाउस, झूला क्षेत्र, नरसी गेस्ट हाउस तिराहा क्षेत्र रहेगा।
जोन 4 में सीओ ऑफिस से बाईपास तिराहा और सभी स्नान घाटों तक का क्षेत्र रहेगा।
जोन-5 में खोहरी मंदिर से बाईपास तिराहा होते हुए करनपुर बाईपास, कार पार्किंग क्षेत्र और धोरेरा तिराहा से केदार गुफा तक का बाहरी क्षेत्र रहेगा।
जोन-6 में बाईपास तिराहा से करनपुर बाईपास, कार पार्किंग क्षेत्र और धोरेरा तिराहा से केदार गुफा तक का बाहरी क्षेत्र रहेगा।

दाईं जेब के ऊपर पहनना होगा पहचान पत्र
एसपी ने बताया कि मेला ड्यूटी में नियुक्त पुलिसकर्मियों को पहचान पत्र जारी किया जाएगा, जिसे उन्हें दाहिनी जेब के ऊपर पहनना होगा। इससे जांच के दौरान ड्यूटी से मुक्त पुलिसकर्मियों और अवांछित व्यक्तियों की पहचान सुनिश्चित होगी।