Karoli रीको औद्योगिक क्षेत्र स्थित बैंक में दिन दहाड़े घटना, लुटेरे हुए फरार
साथ ही पुलिस को जिलेभर में अलर्ट कर दिया। पुलिस के अनुसार पंजाब नेशनल बैंक की रीको औद्योगिक क्षेत्र शाखा का कैशियर रोहित गुप्ता शुक्रवार दोपहर बाद करीब 3 बजे बयाना मोड स्थित पीएनबी चेस्ट ब्रांच से 10 लाख रुपए की नकदी लेकर बैंक पहुंचा। इसके कुछ देर बाद बाद दो नकाबपोश बदमाशों ने बैंक शाखा के अंदर प्रवेश किया। जिन्होंने पहले काउंटर पर बैठे लोन ऑफिसर कुलदीप मीणा की कनपटी पर देशी कट्टा लगा कर कैश के बारे में पूछा। बाद में दूसरे बदमाश ने कट्टे की नोक पर धमका कर शाखा में मौजूद चारों बैंककमियों को एक कोने में खड़ा कर दिया।
तथा दूसरे ने बैंक कैशियर की कनपटी पर देशी कट्टा लगाकर 10 लाख रुपए की नकदी से भरा बैग और काउंटर की दराजों को खोलकर करीब 75 हजार रुपए लेकर फरार हो गए। पीछे से बैंककर्मी बाहर निकले तो बदमाश बिना नबर की बाइक से बाजना रोड की ओर जाते दिखे। बैंक कर्मियों की सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र पाल सिंह, पुलिस उपाधीक्षक गिरधर सिंह सहित नई मंडी थाना अधिकारी रामकिशन यादव एवं कोतवाली थाना प्रभारी हरलाल मय जाप्ते के मौके पर पहुंचे।
बताया गया कि बैंक शाखा में सुरक्षा गार्ड नहीं था। ऐसे में बदमाश बेरोकटोक शाखा में घुसे और 10 मिनट में वारदात को अंजाम दे फरार हो गए। इधर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सतेंद्र पाल सिंह ने बताया कि रीको क्षेत्र की पंजाब नेशनल बैंक में नकाबपोश बदमाश लूट की वारदात को अंजाम दे फरार है। बदमाशों को पकड़ने के लिए राज्य स्तर पर नाकाबंदी कराने का संदेश दिया है। पुलिस अधीक्षक ने मौके आकर जानकारी ली है। साथ ही एएसपी कार्यालय में वृत्त क्षेत्र के पुलिस अधिकारियों ने बैठक लेकर अगल-अलग एंगल पर बदमाशों को पकड़ने के लिए कार्ययोजना तय की है।