राजस्थान में किसानों के लिए खुशखबरी, 137 करोड़ के अनुदान के साथ दिया इन 12 नयी योजनाओं का तौहफा

करौली न्यूज़ डेस्क -करौली में कलेक्ट्रेट स्थित सूचना केंद्र में किसान सम्मेलन एवं एफपीओ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया। जिला कलेक्टर ने वर्षा आधारित क्षेत्र विकास कार्यक्रम के तहत एकीकृत कृषि प्रणाली फोल्डर का विमोचन किया। उन्होंने फार्म पौंड एवं कृषि उपकरण सहित विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को चेक वितरित किए। कार्यक्रम में कई किसानों को विभिन्न योजनाओं का लाभ दिया गया।
जगमोहन को एनएफएसएम एवं राज्य योजना का लाभ मिला। गोपाल को एनएफएसएम योजना से लाभान्वित किया गया। कैलाश को एसएमएएम योजना का लाभ मिला। धुड़ेलाल एवं रामेश्वर को अटल भूजल योजना से लाभान्वित किया गया। मुख्यमंत्री ने राज्य स्तर पर महत्वपूर्ण घोषणाएं की। उन्होंने 30 हजार किसानों को 137 करोड़ रुपए का अनुदान दिया। पीएम किसान सम्मान निधि में एक हजार रुपए की बढ़ोतरी की गई। मंगला पशु बीमा योजना में पशुओं की संख्या दोगुनी की गई। पशुधन तकनीकी आरोग्य योजना में निशुल्क दवाइयों एवं टीकों की संख्या 138 से बढ़ाकर 200 की गई।
साथ ही पॉली हाउस, कृषि उपकरण, प्याज भण्डारण, सोलर पम्प एवं मधुमक्खी पालन से संबंधित 12 नई योजनाओं का शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम में कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक बीडी शर्मा, पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक गंगासहाय मीना, सूचना विभाग के सहायक निदेशक धर्मेन्द्र कुमार मीना एवं उद्यानिकी विभाग के उपनिदेशक चेतराम मीना सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी, जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में किसान लाभार्थी उपस्थित थे।