खुशखबरी! कैला देवी जाने वाले श्रद्धालुओं को प्रशासन ने दिया बड़ा तोहफा, अब बसों में 50% कम देना होगा किराया

कैलादेवी जाने वाले श्रद्धालु ट्रेनों से यहां आने लगे हैं। गंगापुर सिटी रेलवे स्टेशन इन दिनों कैलादेवी श्रद्धालुओं से गुलजार है। मेले में जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए बुधवार सुबह से हिंडौन डिपो व अन्य डिपो की रोडवेज बसों का संचालन शुरू कर दिया गया है। इसके लिए बुधवार से गंगापुर सिटी रेलवे स्टेशन पर अस्थाई रोडवेज स्टैंड बनाया गया है। इसकी स्वीकृति कोटा मंडल रेल प्रबंधक ने जारी कर दी है।
रोजाना चलाई जा रही 30 बसें, रेल यात्रियों को फायदा
फिलहाल यहां से रोजाना 30 बसों का संचालन किया जा रहा है। यह संचालन 26 मार्च से 15 अप्रैल तक 24 घंटे किया जा रहा है, यानी यात्रियों की उपलब्धता के आधार पर उन्हें दिन-रात कैलादेवी के लिए बसें मिल रही हैं। इसका सबसे ज्यादा फायदा ट्रेनों से आने वाले यात्रियों को मिल रहा है। रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा के लिए 40 से ज्यादा जीआरपी व आरपीएफ के जवान तैनात किए गए हैं। हिंडौन डिपो के मुख्य प्रबंधक जगतीत सिंह और गंगापुर सिटी मेला प्रभारी अधिकारी अरविंद कुमार ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा 50 प्रतिशत छूट दिए जाने के बाद गंगापुर सिटी से कैला देवी मेले का किराया 25 रुपए है, जबकि 2 साल पहले किराया 35 रुपए था।
दिन-रात चलेंगी बसें
मेले में देशभर से लाखों श्रद्धालु आते हैं, इनमें सबसे ज्यादा श्रद्धालु यूपी क्षेत्र से होते हैं। 26 मार्च से 15 अप्रैल के बीच प्रदेश के 45 रोडवेज डिपो की 280 बसों का संचालन 7 यूनिट से किया जा रहा है। कैला देवी मेले में आने वाले यात्रियों को दिन-रात बस सुविधा उपलब्ध है।
आगरा कैंट से गंगापुर सिटी तक अतिरिक्त ट्रेनों का संचालन
इसके साथ ही स्टेशन पर यात्रियों के लिए विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा निशुल्क भोजन और पानी की व्यवस्था भी की गई है और कई भंडारे संचालित किए जा रहे हैं। यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेल मंत्रालय ने अतिरिक्त ट्रेनें चलाने की व्यवस्था भी की है। आगरा कैंट से गंगापुर सिटी तक अतिरिक्त ट्रेनें चलाई जा रही हैं। टिकट आरक्षण प्रभारी रामचरण गुर्जर ने बताया कि कैला देवी में प्रतिदिन करीब 5000 श्रद्धालु आ रहे हैं। 12 अप्रैल तक कई अन्य ट्रेनों की व्यवस्था भी की गई है।