Karoli में एसडीएम से किसान बोले, 267 रु. वाला यूरिया का कट्टा 350 रु. में बेच रहे
करोली न्यूज़ डेस्क, किसानों के सामने खेती किसानी में कुड़गांव देशभर में लगातार चल रही खाद की किल्लत से एक बड़ी समस्या पनप रही है किसानों का आरोप है कि खाद विक्रेताओं की कालाबाजारी को लेकर अब फिर से रवि बुवाई एवं सिंचाई में यूरिया खाद की किल्लत को झेलने को मजबूर होने के साथ किसानों के समक्ष फसल बुवाई एवं सिंचाई में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है। परेशान किसानों द्वारा क्षेत्र के खाद की कालाबाजारी करने वाले खाद्य विक्रेताओं के विरुद्ध कार्रवाई की मांग को लेकर सपोटरा एसडीएम को ज्ञापन देकर शिकायत की गई।
खाद विक्रेताओं द्वारा की जा रही यूरिया खाद की कालाबाजारी की शिकायत को लेकर कुड़गांव, महमदपुर, मंडावरा सहित आसपास क्षेत्र के किसान बृजमोहन मीना, खेमचंद मंडावरा, शिवचरण चौधरी, रामदयाल गुप्ता, बजरंगा माली, प्रहलाद बैरवा, हरिमोहन मीणा, रमेश बैरवा, गोपाल मीणा, दिनेश चंद मीणा, दिनेश वैष्णव, अमर लाल बैरवा, ऋषि राज मीणा, सहित दर्जनों से ज्यादा क्षेत्र के किसान यूरिया खाद की कालाबाजारी के विरुद्ध लामबंद होकर महमदपुर पंचायत में आयोजित प्रशासन गांव के संग शिविर में पहुंचे और क्षेत्र में स्थित सपोटरा एसडीएम ओम प्रकाश मीणा को आरोपित ज्ञापन दिया गया।
यूरिया खाद की शिकायत ज्ञापन में बताया गया कि सरकारी निर्धारित रेट 267 रुपए प्रति कट्टा है, जबकि खाद विक्रेता किसानों से 320 से 350 प्रति कट्ठा अवैध वसूले जा रहे है। क्रय विक्रय समितियों में दूसरी ओर क्षेत्र की खाद उपलब्ध नहीं होने से किसानों को इस समय चल रही रवि फसल बुवाई एवं अगेती फसल सिंचाई में काफी परेशानी की बात बताई गई है किसानों का कहना है कि समय रहते बुवाई एवं सिंचाई में लेटलतीफी होने से फसल में काफी नुकसान उठाना पड़ सकता है। यूरिया खाद उपलब्ध करवाने की किसानों ने क्षेत्र की क्रय विक्रय सहकारी समितियों पर मांग भी की है जिससे किसानों को उचित दाम एवं समय पर खाद प्राप्त हो सके।
