Aapka Rajasthan

Karoli सीवरेज का चैंबर ओवरफ्लो होने से दुर्गंध, बदबू से परेशान लोगों ने किया प्रदर्शन

 
Karoli सीवरेज का चैंबर ओवरफ्लो होने से दुर्गंध, बदबू से परेशान लोगों ने किया प्रदर्शन

करौली न्यूज़ डेस्क, करौली शहर में ड्रेनेज सिस्टम सुधार के लिए नगर परिषद क्षेत्र में बिछाई गई सीवरेज लाइन व सीवरेज के टैंक क्षेत्रवासियों के लिए दुखदाई बने हुए हैं। सीवरेज टंकी की समय पर सफाई नहीं होने से टैंक का पानी उबाल मारकर सड़क पर बह रहा है। वहीं कई कॉलोनियां ऐसी हैं। जहां सीवरेज के गटर का गंदा पानी नालियों व सड़कों से होकर लोगों के घरों में घुस रहा हैं। इसी के साथ रास्ते से गुजरते हुए लोगों को कीचड़ व गंदगी के साथ बदबू का सामना करना पड़ रहा है। इस समस्या को लेकर वार्ड 32 के किशन नगर में वार्ड ने प्रदर्शन किया।

पवन मंगल,शीतल जैन, बनवारी गोयल, शिवजी गोयल व राजकुमार आदि ने बताया कि पिछले कई महीनों से किशन नगर, टेलीफोन एक्सचेंज चौराहा व सारस्वत बगीची सहित अन्य स्थानों पर सीवरेज टैंक से ओवरफ्लो होकर पानी सड़क पर बह रहा है। जिससे लोगों के साथ वाहन चालकों को खासी परेशानी हो रही है। सीवरेज के टैंक में जमा गंदा पानी दुर्गंध फैला रहा है। उन्होंने बताया कि एलएनटी कंपनी की ओर से यहां सीवरेज का कार्य किया गया था। शुरुआती दौर में कई अनियमितताएं होने के कारण शहर की ड्रेनेज सिस्टम में सुधार होने के बजाय लोगों के लिए दुखदाई बनी हुई है। इसके पीछे मुख्य कारण एलएनटी कर्मचारियों की ओर से समय पर सीवरेज टैंकों की सफाई नहीं होना है।