Aapka Rajasthan

Karoli बजट में पांचना ब्रिज व बाइपास की डीपीआर को 3 करोड़

 
Karoli बजट में पांचना ब्रिज व बाइपास की डीपीआर को 3 करोड़
करौली न्यूज़ डेस्क, करौली सात माह पहले सत्ता में आई भजनलाल शर्मा सरकार ने अपने पहले पूर्ण बजट में करौली जिले की कई उमीदों को पूरा कर दिया है। बजट में वित्तमंत्री दिया कुमारी द्वारा दी सौगातों से जिले के आधारभूत विकास को पंख लगेंगे। बजट में सबसे बड़ी घोषणा के तहत हिण्डौन में 85 करोड़ रुपए की लागत से एक और बाइपास बनेगा। वहीं जिला मुयालय करौली पर 3 करोड़ रुपए लागत से बाइपास रोड व पांचना पर हाईलेबल ब्रिज की डीपीआर तैयार होगी। इससे अलावा जिले की झोली में अनेक सौगातें मिली हैं।

नई सरकार ने राज्य के लेखानुदान के बाद पेश के लिए बजट में करौली जिले की वर्षों पुरानी मांगें पूरी हुई है। यातायात की समस्या झेल रहे हिण्डौन शहर में भारी वाहनों के दबाव से राहत देने के लिए 85 करोड़ रुपए की लागत के बयाना-करौली बाइपास की घोषणा की है। 7 किलोमीटर लबे फोर लेन बाइपास से वाहन बयाना मार्ग एसटीसी से सीधे करौली रोड पर गणेशम रिसोर्ट्स पर पहुंच सकेंगे। वहीं जिला मुयालय करौली पर आधारभूत विकास के लिए बाइपास और हाइलेबल ब्रिज के काम को सरकार ने हाथ में लेगी। बजट में हिण्डौन- करौलर स्टेट हाइवे 22 पर फोर लेन उच्च स्तरीय ब्रिज और बाइपास की वृहद प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) लिए 3 करोड़ रुपए की घोषणा की है। डीपीआर तैयार होने के बाद जिला मुयालय पर विकास की बहुप्रतीक्षित इन दोनों उमीदों को आगामी वर्षों में बजट स्वीकृति जारी होने से विकास को गति मिलेगी। इसके अलावा आस्थाधाम कैलादेवी के बाइपास व करसाई से बर्रिया सड़क चौड़ाई करण, चौड़ागांव- बूकना-कालागुड़ा सड़क निर्माण की सौगात मिली है। वहीं गुड़ला के उपस्वास्थ्य केंद्र को पीएचसी में क्रमोन्नत किया गया है। इसके आलावा जिला व विधानसभा क्षेत्र की सौगातें भी मिली हैं।