Aapka Rajasthan

Karoli मौनी अमावस्या पर जगदीश धाम में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

 
Karoli मौनी अमावस्या पर जगदीश धाम में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
करौली न्यूज़ डेस्क, करौली मौनी अमावस्या के मौके पर कस्बे सहित आसपास के गांव के प्रमुख मंदिरों में श्रद्धालुओं ने धोक लगाकर परिवार की खुशहाली की मनौती मांगी। इस मौके पर मंदिरों में ठाकुर जी की झांकी सजाई गई। मंदिरों में दिन भर जयकारे गूंजते रहे। मंदिरों में प्रसादी का भी वितरण किया गया। कस्बे के दाऊजी महाराज मंदिर में पुजारी मोहनलाल शर्मा ने दाऊजी महाराज का पंचामृत से अभिषेक कर विशेष झांकी सजाई। इसके बाद श्रद्धालुओं को माखन मिश्री का प्रसाद वितरण किया।

इसी प्रकार पचमढ़ी धाम स्थित नरसिंह भगवान मंदिर परिसर में भी संत मुनीश्वर दास महाराज ने नृसिंह भगवान का पंचामृत से अभिषेक कर पूजा अर्चना की। नृसिंह भगवान की झांकी सजाई गई। मंदिर में दिनभर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। घटवासन देवी मंदिर परिसर में भी मंदिर पुजारी मेघराज शर्मा के सानिध्य में श्रद्धालुओं ने हवन वेदी में आहूतियां दी। समिति अध्यक्ष व पूर्व सरपंच रामखिलाड़ी मीणा तिमावा ने बताया कि मौनी अमावस्या के मौके पर हजारों श्रद्धालुओं ने पहाड़ी स्थित मां के दरबार में पहुंचकर धोक लगाकर खुशहाली की कामना की। मंदिर में दिनभर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा।

कस्बे के बिहारी जी मंदिर,रघुनाथ जी मंदिर, गोपालगंज स्थित गोपाल जी मंदिर में भी श्रद्धालुओं की भीड़ रही। गढ़मोरा गांव में प्राचीन पवित्र कुंड में सैकड़ो श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई। इसके बाद सूर्य भगवान को जल चढ़ाकर लक्ष्मी नारायण जी मंदिर, गोपाल जी मंदिर, देवनारायण भगवान मंदिर, नारायणी माता, प्राचीन मकरध्वज मंदिर आदि के दर्शन किए। श्रद्धालुओं में धोक लगाकर खुशी की कामना की। तिमावा गांव में संत राधा कृष्ण दास महाराज ने गोपाल जी महाराज की झांकी सजाकर विशेष श्रृंगार किया। मौनी अमावस्या के मौके पर कई श्रद्धालुओं ने दिनभर उपवास रहकर शाम को व्रत खोला। श्रद्धालुओं ने ठाकुर जी की पूजा अर्चना की।