Aapka Rajasthan

Karauli हिंडोन में विद्युत चाक वितरण योजना को लेकर शिविर

 
Karauli हिंडोन में विद्युत चाक वितरण योजना को लेकर शिविर

करौली न्यूज़ डेस्क, दक्ष प्रजापति विकास समिति की पहल पर हिंडौन सिटी के झारेड़ा रोड स्थित एक कैंपस में आयोजित कार्यक्रम में श्री यादे माटी कला बोर्ड, राजस्थान के अध्यक्ष प्रहलाद राय टाक मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने मुख्यमंत्री माटी कला योजना के बारे में जानकारी दी। साथ ही निशुल्क बिजली से चलने वाली चाक वितरण योजना की जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार ने प्रदेश भर में माटी का कार्य करने वाले कामगारों के लिए एक हजार बिजली चलित चाक निशुल्क वितरण करने की योजना शुरू की है। उन्होंने बताया की इसके लिए जागरूकता शिविर का आयोजन रखा गया। जिसमें प्राप्त आवेदनों पर लॉटरी सिस्टम से पात्र व्यक्तियों का चयन किया जाएगा। जिसके बाद दस दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन होगा।