Karoli औद्योगिक क्षेत्र में भवन बनकर तैयार, एएसपी कार्यालय जल्द होगा शुरू

लॉन, पार्किंग व सम्मान सलामी को बनाया स्थान : कई वर्ष से खाली पड़े बैंक भवन को पुलिस कार्यालय रूप में तैयार किया जा रहा है। इसमें बाहरी परिसर में लॉन, वाहन पार्किंग व उच्चाधिकारियों को सम्मान सलामी (गार्ड ऑफ ऑनर) देने का स्थान भी तय किया गया है। एएसपी के रीडर यूनिस खान ने बताया कि कार्यालय में एएसपी कक्ष, स्टाफ हॉल, रीडर रूम, स्टोर रूम व गार्ड रूम बनाए गए हैं। पुलिस स्टॉप भी रहेगा तैनात: अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय में कुछ पुलिस कर्मी भी तैनात होंगे। वृत्त व अन्य क्षेत्रों में मॉनिटरिंग गश्त के दौरान मौजूद रहेंगे। सूत्रों के अनुसार एएसपी कार्यालय में एक सहायक उपनिरीक्षक, एक हैड कांस्टेबल व दो कांस्टेबल लगाए जाएंगे।
करौली से जयपुर की डीलक्स बस फिर हुई शुरू
जिला मुख्यालय से जयपुर के लिए रोडवेज की डीलेक्स बस सेवा एक बार फिर शुरू हुई है। स्थानीय रोडवेज बस स्टैण्ड प्रभारी शिवदयाल शर्मा ने बताया कि सोमवार से डीलक्स डिपो जयपुर की डीलक्स बस सेवा शुरू हुई है। यह बस कैलादेवी से शाम 4.30 बजे रवाना होगी, जबकि करौली बस स्टैण्ड से जयपुर के लिए बस शाम 5.30 बजे रवाना होकर हिण्डौन-महवा होते हुए रात करीब 10 बजे जयपुर पहुंचेगी। जबकि जयपुर से यह बस सुबह 7.20 बजे रवाना होकर करीब 12 बजे करौली पहुंचेगी। गौरतलब है कि यह बस करीब एक वर्ष से बंद पड़ी थी।