Karoli खारी नाला के खुले चैंबर बने जानलेवा, दो लोगों के शव मिले
Sep 5, 2024, 17:05 IST
करौली न्यूज़ डेस्क, करौली जलभराव और गंदगी की समस्या के चलते शहर के लिए नासूर बना खारी नाला अब लोगों के लिए जानलेवा होने लगा है। बुधवार को सुबह और शाम को नाले में अलग स्थानों पर दो जनों का शव मिलने से शहर में सनसनी फैल गई। एक शव की शिनाख्त होने पर पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया। वही दूसरे को नाले से बाहर निकाल जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया है। देर शाम तक शव की शिनाख्त नहीं हो सकी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सुबह करीब 8 बजे कचरा डालने गई एक महिला को चौबे पाड़ा की पुलिया के नीचे खारी नाले में कीचड़ में एक व्यक्ति के हाथ का पंजा नजर आया। घनी आबादी के बीच नाले में शव मिलने की खबर लगते मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर डीएसपी गिरधर सिंह चौहान, नई मंडी थानाअधिकारी रामकिशन यादव, कोतवाली के कार्यवाहक प्रभारी ओमीराय, तहसीलदार शिवन्या गुप्ता व नगर परिषद के कार्मिक मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने सफाई कर्मियों की मदद से शव को कीचड़ बाहर निकाला।
मौके पर मौक लोगों ने शव की शिनाख्त जीतेंद्र जाटव (29) पुत्र मुरारीलाल निवासी जाटव बस्ती के रूप में की गई। पुलिस ने जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया। मामले में मृतक की मां सूकी देवी ने कोतवाली थाने में मर्ग प्राथमिकी दर्ज कराई है। परिजनों के अनुसार जीतेंद्र रविवार शाम 4 बजे घर से निकला था। काफी तलाशने के बाद उसका पता नहीं लगा। मृतक की पत्नी रक्षाबंधन के पहले से पीहर गई हुई है।