Aapka Rajasthan

Kailadevi Lakkhi मेले से पहले कलेक्टर ने श्रद्धालुओं को दि बड़ी खुशखबरी, ठहरने की व्यवस्था को किया पुख्ता

 
Kailadevi Lakkhi मेले से पहले कलेक्टर ने श्रद्धालुओं को दि बड़ी खुशखबरी, ठहरने की व्यवस्था को किया पुख्ता

करौली न्यूज़ डेस्क - जन-जन की आस्था का केन्द्र माता कैला का लक्खी मेला 27 मार्च से शुरू होगा, जिसके लिए कुछ ही दिनों में श्रद्धालुओं का आना शुरू हो जाएगा। इस बार कलेक्टर नीलाभ सक्सेना ने श्रद्धालुओं के लिए सुविधाओं का विस्तार करते हुए नवाचार किया है। इसके तहत कलेक्टर ने विकास अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी व नगर परिषद आयुक्त को मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए सूरौठ, सरमथुरा-धौलपुर रोड, मण्डरायल रोड से कैलादेवी मंदिर तक 20 से 25 किलोमीटर के बीच सड़क किनारे स्थित ग्राम पंचायत, स्कूल (जो बोर्ड परीक्षा केन्द्र नहीं हैं), अन्य रिक्त स्थानों को चिन्हित कर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए अस्थाई टेंट, पेयजल व शौचालय की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं।

गौरतलब है कि आमजन की समस्याएं सुनने व उनके निराकरण के लिए कलेक्टर नीलाभ सक्सेना की अध्यक्षता में गुरुवार को करौली पंचायत समिति की ग्राम पंचायत कैलादेवी में रात्रि चौपाल के दौरान जनसुनवाई का आयोजन किया गया। जनसुनवाई में कलेक्टर ने अधिकारियों व कर्मचारियों को 27 मार्च से शुरू हो रहे कैलादेवी मेले के संबंध में पूर्व में दिए गए निर्देशों की पालना सुनिश्चित करने तथा मेले के दौरान बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो, यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने विकास अधिकारी को मेले के दौरान नियमित सफाई करने, बनाए गए अस्थाई शौचालयों को पूर्ण करने, मेले से संबंधित 6 ग्राम पंचायतों को 50 हजार रुपए स्वीकृत करने, विद्युत विभाग के अधिकारी को सूरौठ से कैलादेवी तक लटके तारों को ठीक करने, पीडब्ल्यूडी के अधिकारी को सड़क की मरम्मत करने, यात्रियों की सुविधा के लिए पार्किंग व्यवस्था, चिकित्सा व्यवस्था, पार्किंग रेट लिस्ट व अन्य साइन बोर्ड लगाने के निर्देश दिए।

उन्होंने डीटीओ, रोडवेज, सीएमएचओ, पीएचईडी व अन्य अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। रात्रि चौपाल में प्राप्त विभिन्न प्रकरणों की सुनवाई कर कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को नियमानुसार यथाशीघ्र कार्रवाई करने के निर्देश दिए। रात्रि चौपाल में सीईओ शिवचरण मीना, एसडीएम प्रेमराज मीना, सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय के सहायक निदेशक धर्मेंद्र कुमार मीना सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।