Aapka Rajasthan

Karoli में लूटपाट मामले में फरार आरोपी गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी

 
Karoli में लूटपाट मामले में फरार आरोपी गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी 

करौली न्यूज़ डेस्क, पांच दिन पहले जयपुर से सामान खरीद कर करौली लौट रहे युवकों को किडनैप कर लूटपाट के आरोपी टैक्सी ड्राइवर को करौली सदर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी ने अपने साथियों को लाइव लोकेशन शेयर करके वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और अन्य साथियों की तलाश में जुटी है। थानाधिकारी योगेंद्र शर्मा ने बताया- पुलिस ने साथियों के साथ अपहरण कर लूटपाट के आरोपी टैक्सी ड्राइवर अजीत जाट (26) पुत्र महेंद्र सिंह निवासी दहमोली को गिरफ्तार किया है। संदिग्ध आरोपी कार ड्राइवर अजीत जाट और अन्य आरोपियों की सीडीआर लोकेशन प्राप्त कर जांच की गई। जांच में अजीत जाट व उसके साथियों द्वारा घटना को अंजाम देने पाया। आरोपी अजीत जाट को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया है। आरोपी अजीत जाट ने बताया की उसने अपनी लाइव लोकेशन दर्शन गुर्जर निवासी राजपुर को डाली।

उसके आधार पर दर्शन गुर्जर निवासी राजपुर अपने साथी जतन उर्फ जत्तो गुर्जर निवासी राजपुर, कल्ली गुर्जर थड़ का पुरा व रोशन फागना निवासी पुरानी पुलिस लाइन के पीछे गोपालपुर मोड पर मिले। उनके मिलते ही अजीत ने कार की स्पीड कम कर ली और दर्शन गुर्जर ने बाइक को आगे लगा दिया। गाड़ी से अपहरण करके मारपीट करते हुए ले गए। गांव के लोगों ने पीछा किया तब थड़ के जंगल में लूटपाट के बाद गाड़ी को छोड़कर भाग गए। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। घटना के खुलासे में कॉन्स्टेबल धवल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

थानाधिकारी योगेंद्र शर्मा ने बताया- परमसुख (28) पुत्र भुल्लन कंडेरा निवासी गुणेसरी ने करौली थाने में मामला दर्ज कराया था। रिपोर्ट में बताया- वह अपने दोस्त राहुल पुत्र भरोसी सुनार निवासी गुलाब बाग और विशाल पुत्र रिद्धि बंसल निवासी मैगजीन के साथ जयपुर सामान लेने गया था। जयपुर से सामान लेकर 1 जून को शाम 4 बजे जयपुर से रवाना हुए। इस दौरान कार ड्राइवर ने दो-तीन बार अलग जाकर बात की और शाम 8:40 बजे गंगापुर-करौली मार्ग एनएच-23 गोपालपुर मोड़ के पास तेज गति से आ रही कार को धीमा कर दिया। इस दौरान दो बाइकों पर सवार होकर आए तीन-चार युवकों ने गाड़ी रुकवाई और जबरन अंदर बैठ गए। कार में अंदर बैठकर गर्दन पर चाकू लगा दिया और मारपीट की।

जब गाड़ी कुंडेश्वरी में परम सुख के भाई दुकान के आगे से निकली तो वह गाड़ी से कूद गया। इस दौरान ड्राइवर और बदमाश होने परम सुख का पैर पकड़ लिया, जिससे काफी दूर तक है घिसटता रहा और बाद में दहमोली के पास गाड़ी से गिर गया। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन अन्य साधनों से घटनास्थल पर पहुंचे और घायल पीड़ित को करौली अस्पताल में भर्ती कराया। बाद में बदमाश कार ड्राइवर, राहुल और विशाल को जंगल में छोड़कर भाग गए। बदमाशों ने कार में रख बैग से कपड़े, जूते सहित 30 हजार रुपए लूट लिए। घायल ने निजी कार चालक पर बदमाशों से सांठगांठ की आशंका जताई थी।