Rajasthan Breaking News: करौली में 7 अप्रैल तक बढ़ाया कर्फ्यू, पुलिस बल और RAC को चप्पे—चप्पे पर किया तैनात
करौली न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि राजस्थान के करौली में कर्फ्यू का तीसरा दिन है। शनिवार को हुए सांप्रदायिक संघर्ष के बाद यहां आगजनी हुई थी। सोमवार को भी यहां कर्फ्यू जारी है और प्रशासन ने करौली में कर्फ्यू की अवधि को 7 अप्रैल तक बढ़ा दिया है। पुलिस ने अब तक 46 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया है 7 लोगों को हिरासत में लिया है। हिंसा उस वक्त भड़की थी जब कुछ बदमाशों ने मुस्लिम बाहुल्य इलाके से गुजर रही बाइक रैली पर पत्थर फेंके थे। नव समवत्सर के अवसर पर यह रैली हिंदू संगठनों ने निकाली थी।
सरिस्का के जंगलों में फिर भड़की आग, गर्मी के मौसम भीषण आग वन्य जीवों के जीवन पर संकट
भरतपुर रेंज के इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस, प्रसन्न कुमार खामेश्रा ने कहा कि करौली के मुख्य बाजार के पास स्थित फुटा कोट इलाके में जुलूस के दौरान पत्थरबाजी की घटना हुई। इस मामले में पुलिस ने बेहतरीन काम करते हुए 46 लोगों को गिरफ्तार किया है 7 लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। पुलिस ने 21 गाड़ियों को भी जब्त किया है। वही अब इस मामले में करौली के पार्षद मतलूब अहमद का नाम सामने आया है। जिसके खिलाफ पुलिस में एफआईआर दर्ज की गई है। लेकिन वह अभी तक पुलिस की पकड़ से दूर है। पुलिस करौली और हिड़ौन जिले के चप्पे—चप्पे पर सुरक्षा के लिए तैनात है।
सीएम गहलोत का बड़ा बयान, कहा— राजस्थान में बीजेपी के लोग लगा रहें सामप्रदायिकता की आग
पुलिस ने करौली में आगजनी और हिंसा के मामले में 20 लोगों हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रहीं है। पुलिस करौली के वार्ड 33 के पार्षद मतलूब खां के खिलाफ हिंसा भडकाने का मामला दर्ज उसकी तलाश शुरू कर दी है। करौली में कर्फ्यू के चलते सुबह 8 से 10 बजे तक घरों में आवश्यक सामान पहुंचाने की व्यवस्था प्रशासन ने की है।