Aapka Rajasthan

Karoli भीषण सड़क हादसे में घायल महिला शिक्षिका की जयपुर में इलाज के दौरान मौत

 
Karoli भीषण सड़क हादसे में घायल महिला शिक्षिका की जयपुर में इलाज के दौरान मौत

करौली न्यूज़ डेस्क, करौली हिंडन-करौली मार्ग पर फुलवाड़ा के पास बुधवार को कार-टेम्पो की टक्कर में घायल शिक्षिका की आज जयपुर में उपचार के दौरान मौत हो गयी. परिजनों ने जयपुर के एक अस्पताल में पोस्टमॉर्टम कराया, जिसके बाद परिजन शव को लेकर हिंडन पहुंचे। महिला की मौत की खबर सुनकर पंजाबी समाज व अन्य परिचित शोक में डूब गए। बता दें कि बुधवार की शाम फुलवाड़ा के समीप श्री महावीरजी क्षेत्र के पाटोंडा गांव से यात्रियों को लेकर जा रहे टेंपो में एक बेकाबू कार ने टक्कर मार दी. जिसमें टेंपो सवार दो शिक्षिकाओं समेत पांच लोग घायल हो गये. हिंडन जिला अस्पताल में इलाज के दौरान दोनों शिक्षिकाओं की हालत गंभीर होने पर चिकित्सक ने उन्हें जयपुर रेफर कर दिया।

डंप रोड निवासी मालती गेरा (51) पत्नी कन्हैया लाल गेरा की गुरुवार को मौत हो गई थी। मृतक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पटौंदा में शिक्षक के पद पर कार्यरत था। बुधवार को ड्यूटी करने के बाद वह टेंपो से हिंडन जा रही थी। तभी कार और टेंपो की टक्कर में वह गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना के बाद ही सदर थाना पुलिस जिला अस्पताल पहुंची और इलाज के दौरान घायलों व उनके परिजनों से पूरी जानकारी ली. जिसमें बताया गया कि कार चालक ने तेज गति से नियंत्रण खो दिया और टेंपो को टक्कर मार दी जिसमें ऑटो चालक समेत कुल 5 लोग घायल हो गये. शिक्षिका की मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया है।