Aapka Rajasthan

Karoli सभापति के प्रतिनिधि ने लोगों की समस्याएं सुन दीवाली पर विशेष साफ-सफाई व प्रकाश व्यवस्था के दिए निर्देश

 
Karoli सभापति के प्रतिनिधि ने लोगों की समस्याएं सुन दीवाली पर विशेष साफ-सफाई व प्रकाश व्यवस्था के दिए निर्देश 

करौली न्यूज़ डेस्क, करौली अध्यक्ष, प्रतिनिधि अमीनुद्दीन खान ने सोमवार को नगर परिषद में जन समस्याओं को सुना और नगर परिषद आयुक्त एवं कर्मियों को दीवाली के त्योहार को देखते हुए विशेष सफाई व्यवस्था करने का निर्देश दिया. इस दौरान खान ने सफाई कर्मियों से भी बात की है और उन्हें शहर को साफ करने के निर्देश दिए हैं.

Karoli त्योहारों को लेकर शांति समिति की बैठक में सभी से भाईचारा बनाए रखने की अपील की गयी

अमीनुद्दीन खान ने सफाई कर्मियों को बोनस के साथ वेतन देने का आश्वासन देते हुए कहा कि हिंदू धर्म के सबसे बड़े त्योहार दिवाली पर शहर की पूरी सफाई के लिए श्रमिकों को विशेष अभियान चलाकर काम करना होगा. उन्होंने कहा कि अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों के अतिक्रमण हटाने के साथ ही पुलिस व प्रशासन के सहयोग से कार्रवाई की जाए. उन्होंने तिरंगे की रोशनी से शहर को रोशन करने और सरकारी भवनों और आवासों को रोशन करने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही उन्होंने इस दौरान जनता की समस्याएं भी सुनीं और उनके निस्तारण के निर्देश दिए. इस दौरान गजेंद्र सिंह उर्फ ​​छोटे भंवर, वीर सिंह गढ़ी, दीपक शर्मा, राजकुमार शर्मा आदि मौजूद रहे.