Karoli टोडाभीम में तीसरे दिन भी हुई जमकर बारिश, सड़कों व खेत हुए लबालब
Jul 11, 2022, 14:30 IST
करौली न्यूज़ डेस्क, करौली टोडा भीम समेत ग्रामीण इलाकों में रविवार से मौसम ने करवट ली थी. रविवार को भी खूब बारिश हुई। सोमवार सुबह चार बजे से बारिश शुरू हो गई। लगातार बारिश के कारण कहीं-कहीं पानी जमा हो गया। लोगों को गर्मी से मिली राहत रविवार से लगातार हो रही बारिश रविवार को भी जारी रही। उधर, सोमवार सुबह से ही बारिश हो रही है, जिससे लोगों को कई दिनों से जारी भीषण गर्मी से राहत मिली है. लगातार हो रही बारिश से मौसम सर्द हो गया है। पानी से भरी गलियां और खेत बारिश से सड़कों पर जलजमाव हो गया है। जिससे लोगों को परेशानी हो रही है। पडला से टोडाभीम जाने वाली सड़क पर पानी भर गया है.