Karoli दौलतपुरा में बदमाश पिस्टल की नोक पर 6 भेड़ें लेकर हुए फरार, केस दर्ज
Sep 24, 2022, 07:00 IST
करौली न्यूज़ डेस्क, करौली दौलतपुरा में पुलिस ने एक पशुपालक को पिस्तौल दिखाकर आधा दर्जन बदमाशों द्वारा भेड़ छीनने का मामला दर्ज किया है. पुलिस के अनुसार बाबू खान पुत्र नाथुआ फकीर निवासी जिरोटा ने आरोप लगाया कि वह दो माह पूर्व गांव से दौलतपुरा में भेड़ चराने आया था, जहां उसने जाल लगाकर भेड़ों का बाड़ा बनाया था. 23 सितम्बर की शाम छह बजे वह खलिहान से भेड़ें लेकर जंगल में चरने जा रहा था। तुलतुली के डंडा खार के पास आरोपी रेखा सिंह पुत्र रामस्वरूप, मुकेश पुत्र रामस्वरूप गुर्जर सहित चार साथियों ने उसे घेर लिया और पिस्तौल दिखाकर 6 भेड़ें लेने लगे.