Karoli विजयादशमी पर्व पर छप्पन भोग व बंगला के दर्शनों के लिए उमड़े श्रद्धालु
करौली न्यूज़ डेस्क, करौली उपमंडल में बुधवार को विजयदशमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान मंदिरों में विशेष पूजा के साथ विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। भक्त मंडल के दीपक पुजारी ने बताया कि बुधवार को हनुमानजी महाराज, ठाकुरजी और शिव पंचायत को कुंडी से पुष्प बंगले की झांकी से सजाया गया, साथ ही शाम को छप्पन भोग, प्रसाद का वितरण किया गया. इस दौरान सुबह आठ बजे से देर शाम तक दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही।
Karoli अल्पसंख्यक विकास समिति ने किया हाजी रूखसार का सम्मान
इसी तरह शहर के श्यामलाजी की डोंगरी के प्रसिद्ध हनुमान मंदिर और ग्राम पंचायत बाजना के प्रसिद्ध बसोदी के हनुमान मंदिर में भव्य फूल बंगला और छप्पनभोग की झांकी भी सजाई गई. वहीं दूसरी ओर कस्बे के संतोषी माता मंदिर पर चल रहे अखंड श्री रामचरितमानस का अंत हो गया। इस दौरान यजमानों ने हवन में कुर्बानी देकर परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की। इसके बाद कन्याओं का पूजन कर पंगत प्रसादी खिलाई गई। इस दौरान क्षेत्र के सभी प्रसिद्ध मंदिरों में दिन भर भक्तों की भीड़ लगी रही.