Karoli में इस आज अष्टमी को रसीलपुर के भैरवनाथ मंदिर में 20 गांवों में होगा भंडारा
Oct 3, 2022, 07:00 IST
करौली न्यूज़ डेस्क, करौली नवरात्र के पावन पर्व पर कुडगांव रसीलपुर गांव के निकट भैरवनाथ मंदिर में अष्टमी को भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रूप सिंह मीणा व हरिया मंदिर सरपंच जौहरी लाल की उपस्थिति में आज 20 गांवों के भंडारा का आयोजन किया जाएगा, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं का वितरण किया जाएगा. पंगत प्रसाद। नवरात्रि के पावन पर्व अष्टमी को भैरवनाथ मंदिर में आयोजित विशाल भंडारे की तैयारियों को लेकर रविवार देर शाम बैठक हुई. जिसमें प्रसाद वितरण व तैयारियों को लेकर चर्चा हुई। भंडारा आयोजक रूप सिंह मीणा और हरिया के मंदिर के सरपंच जौहरी लाल मीणा ने बताया कि 1960 से पहले निभैरा ग्राम पंचायत के सरपंच थे. इसलिए यहां के रसीलपुर गांव के भैरव नाथ की आज भी धार्मिक मान्यताएं थीं।
