Aapka Rajasthan

Karoli चंबल नदी में डूबने से 2 लोगों की मौत, शव बरामद

 
Karoli चंबल नदी में डूबने से 2 लोगों की मौत, शव बरामद 

करौली न्यूज़ डेस्क, करौली मण्डरायल की औंड ग्राम पंचायत के सहेड गांव में चंबल नदी में नहाने गए दो लोगों की मौत हो गई। मृतकों के शव मंडरायल हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाए हैं, जहां मेडिकल बोर्ड पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिए। मृतक गांव में ही स्थित एक प्राइमरी स्कूल की निर्माणाधीन बिल्डिंग में मजदूरी का काम कर रहे थे। मंडरायल थानाधिकारी महेन्द्र सिंह चौधरी ने बताया- औंड ग्राम पंचायत के सहेड गांव के प्राइमरी स्कूल में भवन निर्माण का काम चल रहा है। सुमेर (55) पुत्र इंदर निवासी निसूरा थाना बालघाट और बिशन (31) पुत्र भरोसी निवासी सनेट श्रीमहावीरजी सहेड़ गांव के स्कूल में भवन निर्माण के काम में लगे थे। शनिवार शाम 7 बजे बिशन और सुमेर चंबल नदी में नहाने चले गए। इस दौरान सुमेर पानी में उतरा तो उसका पैर गहरे पानी में जाने से डूब गया। पास में ही मौजूद बिशन ने सुमेर को डूबता देख कर पानी में छलांग लगा दी। बचाने के चक्कर में दोनों डूब गए।

पास में ही भैंस चरा रही एक महिला ने ग्रामीणों को दोनों के डूबने की सूचना दी। सूचना पर मण्डरायल थानाधिकारी महेन्द्र सिंह चौधरी मौके पर पहुंचे और दोनों की तलाश की। सुबह थानाधिकारी ने करौली सिविल डिफेंस टीम को मौके पर बुलाया और सर्च ऑपरेशन चलाया। कड़ी मशक्कत के बाद पहले बिशन फिर सुमेर को लाश को चंबल से बाहर निकाला। पुलिस ने दोनों के शव मंडरायल सीएचसी की मॉर्च्युरी पहुंचाया, जहां पोस्टमॉर्टम के बाद मृतकों के शव ठेकेदार के सुपुर्द कर दिए। मंडरायल थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। मौके पर तहसीलदार सुरेन्द्र सिंह, थानाधिकारी महेन्द्र सिंह चौधरी और सिविल डिफेंस टीम के अधिकारी और सदस्य मौजूद रहे।