Karoli जलापूर्ति विभाग के पंप हाउस में लगे 130 भांग के पौधे नष्ट
Jun 8, 2022, 12:00 IST
करौली न्यूज़ डेस्क, करौली आबकारी विभाग ने खरेता रोड स्थित प्रहलाद कुंड के पास जलापूर्ति विभाग के पंप हाउस परिसर में उगाए गए 130 भांग के पौधों को काटने व नष्ट करने की कार्रवाई की. इस संबंध में आबकारी निरीक्षक जितेंद्र वर्मा ने बताया कि हिण्डौन जलापूर्ति विभाग के खरेता रोड प्रहलाद कुंड के पास पंप हाउस परिसर में भारी मात्रा में भांग उगाए जाने की सूचना है. इसके बाद जलापूर्ति विभाग के प्रह्लाद कुंड स्थित पंप हाउस में सरकारी विभाग की खाली पड़ी जमीन पर भांग के पौधों का सत्यापन किया गया. सत्यापन के दौरान पंप हाउस की खाली पड़ी जमीन में 130 भांग के पौधे मिले। विभागीय कर्मचारियों ने बताया कि पंप हाउस पर बाहरी लोग जहां भांग का धूम्रपान कर रहे थे, वहीं परिसर में बीज निकालकर भांग के पौधे लगाए गए.