Karoli जिले में 125 पेट्रोल पंप बंद रहे, साढ़े 3 करोड़ का कारोबार रहा ठप

एसोसिएशन के राधारमन जैन ने बताया कि करौली जिले मेे 125 पेट्रोल पम्पों पर प्रति दिन करीब 2.5 लाख लीटर डीजल व 1.5 लाख लीटर पेट्रोल की बिक्री होती है। जिससे 3.5 करोड रुपए का औसत कारोबार होता है। इससे राज्य सरकार को करौली जिले से पेट्रोल पर 31 प्रतिशत व डीजल पर 22 प्रतिशत वैट से एक दिन में 95 लाख रुपए से अधिक का राजस्व अर्जित होता है। इधर सुबह से ही पेट्रोल पम्प बंद होने से हड़ताल से बाहर रहे निजी कम्पनियों के पेट्रोल पम्पों पर पेट्रोल डीजल के खरीदारों की भीड उमडऩे से कई गुणा आय हुई।
करौली प्रदेश में पेट्रोल-डीजल पर वैट कम करने की मांग को लेकर पेट्रोल पम्पों की हड़ताल रही। इसके वाहन चालकों को परेशानी हुई। पेट्रोल पंप संचालक राज्य सरकार से पेट्रोल-डीजल पर वैट कम करने की मांग कर रहे हैं। हड़ताल को लेकर पेट्रोल पंप संचालकों ने राज्य सरकार उनकी मांगों की अनदेखी करने और अन्य राज्यों से अधिक वैट वसूली के आरोप लगाए। करौली पेट्रोल पंप एसोसिएशन अध्यक्ष उदय सिंह ने बताया कि वैट कम करने की मांग को लेकर पेट्रोल पम्प संचालकों ने दो दिवसीय सांकेतिक हड़ताल रखी। मांग पूरी नहीं होने पर शुक्रवार सुबह से ही पेट्रोल पम्प बंद रख हड़ताल रखी गई। उन्होंने बताया कि कई बार डीजल व पेट्रोल पर वैट कम करने की मांग की गई है,लेकिन सुनवाई नहीं हो रही। जबकि अन्य राज्यों म वैट कम है।