Aapka Rajasthan

Jodhpur केंद्रीय मंत्री शेखावत का विधायक पर तंज,कहा- 'बुढ़ापा बचपन जैसा' बोले- कैलाश मेघवाल और सूर्यकांता व्यास की उम्र 90 के करीब

 
;

जोधपुर न्यूज़ डेस्क, केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने पार्टी से निलंबित बीजेपी विधायक सूर्यकांता व्यास और विधायक कैलाश मेघवाल पर तंज कसा. शेखावत ने कहा- कैलाश मेघवाल और सूर्यकांता व्यास दोनों की उम्र अब 90 के करीब पहुंच गई है। मुंशी प्रेमचंद ने अपनी एक कहानी में लिखा है- बुढ़ापा अक्सर बचपन की पुनरावृत्ति होता है, और बचपन में ऐसी गलतियां हो जाती हैं।दरअसल, 4 दिन पहले जोधपुर की सूरसागर सीट से विधायक सूर्यकांता व्यास ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की तारीफ की थी. उन्होंने गहलोत की तुलना राजा-महाराजा से की थी.सूर्यकांत व्यास के इस बयान पर केंद्रीय मंत्री ने शनिवार को नागौर के परबतसर में परिवर्तन संकल्प यात्रा की प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी प्रतिक्रिया दी.

इस दौरान उन्होंने कैलाश मेघवाल पर भी निशाना साधा. आपको बता दें कि तीन दिन पहले पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल ने केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था. उन्हें पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया गया. कैलाश मेघवाल को वसुंधरा गुट का माना जाता है. मेघवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि वसुंधरा खेमे को खत्म करने की कोशिश की जा रही है.

यह बात विधायक व्यास ने कही
12 सितंबर को सूर्यकांता व्यास ने अपने आवास पर कहा था- राजस्थान के लोकप्रिय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पुष्करणा समाज के लिए ऐसे काम किए हैं जो पहले के समय में राजा-महाराजा करते थे या अब के सीएम ने किए हैं.व्यास कुलदेवी मंदिर की उष्ट्र वाहिनी के लिए सीएम ने 4 करोड़ 75 लाख रुपए का बजट दिया है. इस मंदिर की मूर्ति काफी ऐतिहासिक है जिसे देखने के लिए पर्यटक आते हैं। कई बार पर्यटक यह भी कहते हैं कि जगह छोटी है और परेशानी होती है. आज उस सपने को सीएम गहलोत ने साकार कर दिया है.