Aapka Rajasthan

Jodhpur में खेत में खड़े पत्थरों से भरे ट्रक के दो टायर गायब, मामला दर्ज

 
Jodhpur में खेत में खड़े पत्थरों से भरे ट्रक के दो टायर गायब, मामला दर्ज 

जोधपुर न्यूज़ डेस्क, जोधपुर ग्रामीण में चलती ट्रकों से माल चुराने वाले गिरोह के साथ-साथ खड़े ट्रकों से पहिए और डीजल चोरी करने वाला गिरोह भी सक्रिय हो गया है। ताजा मामला शेरगढ़ थाना क्षेत्र का है. चोरों ने यहां खड़े ट्रक के पहिए और टंकी से डीजल चोरी कर लिया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और अज्ञात चोरों की तलाश कर रही है.

वहीं घटना को लेकर सोमवार को पुलिस ने मामला दर्ज किया है।

थाने में दी रिपोर्ट में गोरधन सिंह राजपूत ने बताया कि उसके पास 6 पहिया ट्रक हैं। जिसमें पत्थरों की सप्लाई की जाती है. इसे उनका ड्राइवर पूंजाराम चलाता है। पुंजाराम ने 21 दिसंबर को ट्रक एक खेत में खड़ा किया था। अगले दिन 22 दिसंबर को जब उनका ड्राइवर बालेसर के लिए रवाना होने लगा तो कार का पिछला टायर पहिए सहित गायब था। आसपास के स्थानों पर चोरों के पैरों के निशान भी थे। चोरों ने कार को जैक के सहारे खड़ा कर दिया। टंकी से 150 लीटर डीजल भी चोरी हो गया। आपको बता दें कि इन दिनों ग्रामीण इलाकों में चोर गिरोह सक्रिय हैं. जो मौका मिलते ही चलती ट्रकों से सामान चोरी कर रही है। जोधपुर ग्रामीण के बिलाड़ा थाना क्षेत्र में हाईवे पर तीन घटनाएं सामने आई हैं. जिसमें पिकअप सवार बदमाशों ने चलती ट्रक से सामान चोरी कर लिया.